‘सनातन धर्म के लिए जीती हूं, भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा’- BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि वे सनातन धर्म के लिए जीती हैं. मंगलवार शाम साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपा के ही पास गांव जगदीशपुर पहुंची थी, जिसका नाम पूर्व में इस्लामपुर था. ग्रामीणों ने इसके नाम बदले जाने पर गौरव दिवस मनाया.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा किये गए पुलवामा ट्वीट को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा ‘देश की बदनामी करवाने के लिए उस व्यक्ति को कांग्रेस ने स्थायी कर रखा है. देश का मनोबल कम करने के लिए ,सैनिकों का मनोबल कम करने के लिए,हमारे इंटेलिजेंस का मनोबल कम करने के लिए ,देश की सुरक्षा व्यवस्थाओं का मनोबल कम करने के लिए ,उस व्यक्ति को बैठा रखा है.
‘देश में वक्फ की तरह होना चाहिए सनातन बोर्ड’
साध्वी से पूछा गया की क्या देश में सनातन बोर्ड भी होना चाहिए ? इसे लेकर उन्होंने कहा ज़रूर देश में सनातन बोर्ड होना चाहिए . वक्फ बोर्ड है,पहले से बना दिया गया है . सनातन धर्म के लिए जीती हूँ . हमारा देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा .
‘हिन्दू जागेगा और मदनी को जवाब देगा’
उन्होंने कल बयां बदला है . उनको बयां बदलना पड़ा है . धर्म सनातन है बाकि सब मत और पंत है .धर्म तो एक ही है इसलिए सर्वधर्म हो ही नहीं सकता . सर्वपंत हो सकता है .जो संविधान की भी भाषा है.मदनी क्या कहेगा ? भारत का कोई डेट और जन्म बता सकता है क्या ? इनको धर्म की परिभाषा ही नहीं मालूम क्यों की इनका धर्म है ही नहीं. उन्होंने अपशब्द कहे. उन्होंने जाहिल भी कहा सनातनियों को इसकी सजा उन्हें मिलेगी . निश्चित रूप से हिन्दू जागेगा और उनको जवाब देगा.