
कोरियाई मीडिया ने बताया किम जोंग उन की हंसी का कारण
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को उत्तर कोरिया ने नॉर्थ-वेस्ट रॉकेट लॉन्च फैसिलिटी में एक मिसाइल इंजन का स्टेटिक फायरिंग टेस्ट किया। यह उत्तर कोरिया के लिए अपनी तरह का पहला परीक्षण था। केसीएनए ने कहा कि सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने वैज्ञानिकों और टेक्निशियनों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नया हथियार कम से कम समय में बनाया जाएगा। उन्होंने उत्तर कोरियाई सेना का हौसला बढ़ाते हुए हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा। किम जोंग उन ने सेना के अधिकारियों को एक साथ कई मोर्चों पर जंग के लिए भी प्लान बनाने को कहा।
तेजी से मिसाइलें बना रहा उत्तर कोरिया
इस सफल परीक्षण के बाद आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल प्रोग्राम और तेज हो सकता है। उत्तर कोरिया लगातार मोबाइल मिसाइल लॉन्चर, बैलिस्टिक और इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलों का निर्माण और टेस्ट कर रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि यह टेस्ट उत्तर कोरिया को एक नए प्रकार की रणनीतिक हथियार प्रणाली के विकास के लिए एक तकनीकी गारंटी सुनिश्चित करता है। ऐसी तकनीक से वह शॉर्ट रेंज और लॉन्ग रेंज की हाइपरसोनिक मिसाइलों का निर्माण भी कर सकता है। ऐसी मिसाइलों को रोकना किसी भी देश के एयर डिफेंस के लिए काफी मुश्किल माना जाता है।
अमेरिका तक पहुंचने वाली मिसाइल बनाने की तैयारी
ऐसी आशंका है कि उत्तर कोरिया एक ठोस ईंधन से चलने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह मिसाइल उत्तर कोरिया के उच्च तकनीक वाले हथियार प्रणालियों की सीरीज में सबस अहम हो सकती है। किम जोंग उन ने इस साल की शुरुआत में ही सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के एक प्रमुख सम्मेलन में इस मिसाइल के निर्माण का संकल्प लिया था। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर कोरिया की नई मिसाइल अमेरिका की मुख्य भूमि तक पहुंचने में सक्षम होगी।