I-league football: ट्राउ एफसी ने पंजाब एफसी को 2-0 से हराया

टिडिम रोड एथलेटिक युनाइटेड (ट्राउ) एफसी ने आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में गुरुवार को यहां दोनों हाफ में एक-एक गोल करके पंजाब एफसी को 2-0 से पराजित किया।
ट्राउकी तरफ से बुआंथंगलुन समते (25वें मिनट) और सलाम जॉनसन सिंह (54वें) गोल करके अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। इससे उसने पंजाब एफसी का इस सत्र में अजेय अभियान भी रोक दिया।इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 को बीच में छोड़कर जाने वाले थे रोनाल्डो, दी थी बैग पैक करने की धमकीइस सत्र में यह पहला अवसर है जबकि पंजाब एफसी की टीम मैच में एक भी गोल नहीं कर पाई।
दोनों टीम ने सहज शुरुआत की लेकिन ट्राउ पहले हाफ में गोल करके अपने मजबूत प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाने में सफल रहा।
पंजाब एफसी ने गोल करने के अथक प्रयास के लेकिन ट्राउ ने दूसरे हाफ के शुरू में दूसरा गोल करने के बाद अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी जिसमें आखिर में वह कामयाब भी रहा।