I-league football: मुंबई केंकरे ने राजस्थान यूनाईटेड से 1-1 से ड्रा खेला

मेजबान राजस्थान यूनाईटेड को मुंबई केंकरे ने बुधवार को यहां आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के छठे दौर के मैच में 1-1 से ड्रा पर रोक दिया।
मुंबई केंकरे के लिये अमन गायकवाड़ ने गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी।लेकिन किर्गिस्तान के मिडफील्डर बेकतुर अमनगेलदिव ने राजस्थान की टीम को बराबरी पर ला दिया।इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup: बेल्जियम के फॉरवर्ड एडेन हजार्ड ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास