मैंने छह चुनाव देखे हैं, जगदीश शेट्टार बोले- हम लोगों की नब्ज समझ सकते हैं

बीजेपी के बागी नेता जगदीश शेट्टार ने आज कांग्रेस की टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से अपना नामांकन दाखिल कर लिया। आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है। वहीं कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने वरुणा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि मैंने छह चुनाव देखे हैं। नामांकन दाखिल करने के दौरान बहुत सारे लोग होते हैं लेकिन जब मैं सातवीं बार नामांकन दाखिल कर रहा हूं तो यह पहले के 6 चुनावों की तुलना में एक बड़ा जुलूस और लोगों का बड़ा समर्थन है। ऐसे में हम लोगों की नब्ज समझ सकते हैं।इसे भी पढ़ें: Karnataka में राहुल-प्रियंका के हाथों में प्रचार की कमान, स्टार प्रचारकों की सूची में इनके हैं नाम, पायलट शामिल नहींकांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। हम जाति के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं। हम सभी समुदायों से वोट की उम्मीद करते हैं, लिंगायत समुदाय से भी। ये(कौन मुख्यमंत्री बनेगा?) पार्टी तय करेगी। बता दें कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections के लिए पूरी तरह सज गया चुनावी मंच, बोम्मई-सिद्धारमैया के नामांकन दाखिल, BJP स्टार प्रचारकों की सूची भी जारीकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। पार्टी ने निर्वाचन आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। इसमें खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कई अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं।