मैंने किसी PM को ट्रेन का उद्घाटन करते नहीं सुना… मोदी के कोलकाता दौरे पर अधीर का तंज

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। वह कोलकाता में जोका-तारातला मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी भी पीएम मोदी के साथ स्टेज शेयर करती नजर आएंगी। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी प्रधानमंत्री को ट्रेन का उद्घाटन करते हुए नहीं सुना। कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने ममता बनर्जी पर भी तंज कसा।

पीएम मोदी के आगमन पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘कल पीएम नरेंद्र मोदी हावड़ा में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए आएंगे। मैंने कभी नहीं सुना कि किसी प्रधानमंत्री ट्रेन का उद्घाटन किया हो। मैं भी रेल मंत्री रहा लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसी ट्रेन का उद्घाटन नहीं किया।’

अब ईडी-सीबीआई जांच कम हो जाएगी
अधीर रंजन ने ममता बनर्जी और बीजेपी को लेकर चुटकी ली। अधीर रंजन ने कहा, ‘कुछ दिन पहले अमित शाह बंगाल आए थे। मोदी जी ममता के साथ एक समझौता करने आ रहे हैं। इसके बाद सीबीआई, ईडी जांच (ममता बनर्जी के खिलाफ) कम हो जाएगी।’

पीएम मोदी शुक्रवार को कोलकाता दौरे पर रहेंगे। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के लिए महानगर की सड़कों पर कोलकाता पुलिस की ओर से 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। दो अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) और 14 डिप्टी कमिश्नर (डीसी) रैंक के अधिकारी सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं।