प्रण करके आया हूं, DM को मारकर जाऊंगा… हाथ पकड़े शराबी टीचर पर फिर भी प्यार लुटाते रहे कलेक्टर

डिंडौरी: एमपी के डिंडौरी जिले के कलेक्टर () अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। उनकी जन सुनवाई में एक शराबी शिक्षक पहुंच गया था, उस पर भी कलेक्टर प्यार लुटाते रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका प्यार भरा वीडियो वायरल है। इसके बाद लोग कह रहे हैं कि कलेक्टर हो हो तो ऐसा। यह पूरा मामला एमपी के डिंडौरी जिले का है, जहां शराब के नशे में धुत एक सरकारी शिक्षक कलेक्टर के पास पहुंच गया। कलेक्टर विकास मिश्रा के पास पहुंचकर वह बदतमीजी से बात करने लगा। साथ ही वह कहता है कि मैं आज प्रण लेकर आया हूं कि डीएम को मारकर जाऊंगा।

बिना पैसे का नहीं होता है काम

दरअसल, शराबी शिक्षक अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर के दरबार में पहुंचा था। हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह शराब पीकर पहुंचा है। उसकी हालत ऐसी थी कि उसके कदम लड़खड़ा रहे थे। अधिकारियों ने शराब की बात पर उसे टोका भी लेकिन वह बार-बार कह रहा था कि मैं आदिवासी समाज से हूं। कलेक्टर विकास मिश्रा उसकी बातों को सादगी के साथ सुन रहे थे। वह कह रहा था कि जिले में बिना पैसा लिए कोई काम नहीं होता है। इस पर कलेक्टर उसे जवाब देते हैं कि अब बिना पैसे के ही काम होगा।

कलेक्टर का पकड़ लिया हाथ

नशे की हालत में शिक्षक को यह तक नहीं पता था कि वह क्या कर रहा है। वह कभी कलेक्टर तो कभी अन्य अधिकारियों पर रौब झाड़ रहता था। इसके बावजूद कलेक्टर किसी को कार्रवाई के निर्देश नहीं दे रहे था। अपनी बात रखते-रखते शराबी शिक्षक ने कलेक्टर का हाथ पकड़ लिया। इसके बाद भी वह नाराज नहीं हुए हैं। कलेक्टर के सामने उसने कई बार कहा कि मैं आदिवासी समाज से हूं। डिंडौरी कलेक्टर ने शिक्षक को कहा कि तुम अपनी बात रखो, तुम्हारे ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके बावजूद शराबी शिक्षक को पद की गरिमा का ख्याल नहीं था।

खामियों पर सवाल उठा रहा था शिक्षक

हालांकि शराबी शिक्षक ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। शिक्षक विजय बारवे ने कलेक्टर विकास मिश्रा के सामने आरोप लगाया है कि बजाग में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता है, जिस पर कलेक्टर ने पलटकर जवाब दिया कि अब बिना पैसों के काम होगा। कहा जा रहा है कि वह सरकारी व्यवस्था से परेशान था।

क्या है मामला

डिंडौरी कलेक्टर जिले के बजाग विकासखंड स्थित कन्या माध्यमिक स्कूल पहुंचते थे। शिक्षकों की समस्या जानने के लिए जहां खपरी पानी के माध्यमिक शाला में पहुंचे थे। यहां पदस्थ शिक्षक विजय बारवे भी अपनी एरियर पेंडिंग की समस्या बताने पहुंचे थे। इस दौरान वह शराब के नशे में टल्ली थे। एमपी के इतिहास में शायद यह पहला मामला होगा, जब कोई शिक्षक कलेक्टर से सामने इस हालत में पहुंचा था।

डीएम को मारकर जाऊंगा

अधिकारियों को टोकने पर शराबी शिक्षक कहता है कि मैं आज प्रण लेकर आया हूं कि कलेक्टर को मारकर जाऊंगा। इस दौरान कुछ अधिकारी उसे पद की गरिमा का ध्यान दिलाते हैं। इसके बावजूद उस पर कोई असर नहीं होता है। सोशल मीडिया पर शिक्षक के इस व्यवहार का वीडियो वायरल है। गौरतलब है कि कलेक्टर विकास मिश्रा अपनी सादगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। कुछ दिन पहले वह एक बुजुर्ग महिला के हाथ अपना नंबर लिखकर गए थे।

इसे भी पढ़ें