चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी छोड़कर गए नेताओं से वापसी की अपील की है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर कहीं भी गलती है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। अकाली दल ने वापसी करने वाले दो नेताओं का पार्टी में फिर से स्वागत किया। ये शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) के सदस्य थे।सुखबीर बादल ने एसजीपीसी मेंबर पायल से हरपाल सिंह जल्ला और अंबाला से अमरीक सिंह जनैतपुर का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 10 से 15 एसजीपीसी सदस्य फिर से अकाली दल में शामिल होंगे।’अगर कहीं भी गलती है तो माफी मांगता हूं’इस मौके पर सुखबीर बादल ने कहा, ‘मैं उन सभी नेताओं से दोबारा पार्टी जॉइन करने की अपील करता हूं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में पार्टी छोड़ दी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कहीं भी मेरी गलती है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं लेकिन हम सभी को पंथ को कमजोर करने वाली ताकतों को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए।’पार्टी में तेज हुए बगावत के सुरपिछले कुछ समय से अकाली दल छोड़ कई नेता अन्य पार्टियों में शामिल हुए हैं। पार्टी में बादल परिवार के एकाधिकार को लेकर सवाल उठ रहे थे। पार्टी की में लीडरशिप की बदलाव की मांग करते हुए बगावत के सुर तेज हो गए थे। इस वजह से कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी थी।