नई दिल्ली: कांग्रेस में युग शुरू हो गया है। राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को खरगे को निर्वाचन का सर्टिफिकेट दिया गया। इसके बाद खरगे ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। उन्हें पूर्व अध्यक्षों- और राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी में पार्टी की कमान सौंपी गई। खरगे ने बतौर अध्यक्ष, पहले संबोधन में कहा कि ‘आज मजदूर का बेटा,एक सामान्य कार्यकर्ता को जो सम्मान दिया है उसका आभार प्रकट करता हूं।’ सोनिया ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कांग्रेसियों को धन्यवाद दिया और खरगे को शुभकामनाएं दीं। कांग्रेसियों का शुक्रिया अदा करते हुए सोनिया ने कहा कि ‘आपने इतने वर्षों तक जो प्यार, सम्मान दिया है, यह मेरे लिए गौरव की बात है। मुझे इसका अहसास जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा।’ सोनिया ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि खरगे जी से पूरी पार्टी को प्रेरणा मिलेगी, एक संदेश मिलेगा और इनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी।’
अपने संबोधन में खरगे ने सोनिया और राहुल की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े। फिर चाहे वह सोनिया की यूपीए सरकारों पर छाप हो या राहुल की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा… खरगे ने कहा कि इन दोनों ने अपनी जिंदगी के बहुमूल्य दिन देश और कांग्रेस पार्टी को दिए हैं।
परिवर्तन संसार का नियम: सोनियापूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वहां मौजूद कांग्रेसियों से कहा, ‘मैं आप सबको दिल से धन्यवाद देती हूं कि आप सबने मुझे इतना सहयोग व समर्थन दिया।’ उन्होंने कहा, ‘अब यह जिम्मेदारी (कांग्रेस अध्यक्ष का पद) खरगे जी के पास है, परिवर्तन संसार का नियम है, परिवर्तन जीवन के हर क्षेत्र में होता रहा है और आगे भी होता रहेगा।’
बुधवार को ही खरगे पार्टी की पहली हाई लेवल मीटिंग में शामिल होंगे जिसमें गुजरात के पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय होंगे।