मैं 50 का नहीं 25 साल का हूं… आखिर कौन सी उम्र की बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर?

नई दिल्ली: इस समय क्रिकेट जगत में सिर्फ एक ही चीज की बात चल रही है, और वह आईपीएल। का रोमांच इस वक्त चरम पर है। फैंस को रोज एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। तकरीबन आईपीएल के 16वें सीजन का हर एक मैच आखिरी ओवर तर जा रहा है। लेकिन दुनिया की नंबर वन टी20 लीग के दौरान भी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने अपने इस बयान से सुर्खियां बटोर ली।’मैं 50 का नहीं 25 का हूं’आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में (24 अप्रैल) अपना 50वां जन्मदिन मनाया है, जिसके चलते उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। उनको स्टार क्रिकेटर्स से लेकर फैंस ने जमकर विश किया है। इतना ही नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर के 50वें बर्थडे से पहले आईपीएल मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने केक भी कटवाया। कुल मिलाकर जिंदगी के सफर में अर्धशतक जड़ने के बाद हर किसी ने तेंदुलकर को जमकर बधाई दी है। ऐसे में सचिन ने सबसे मिले इतने प्यार पर एक खास ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘आप सभी का प्यार और आभार पाकर मेरा दिल भर आया। मेरे पास शब्द नहीं है। आप लोगों से मुझे फोटोज, वीडियो और मैजेज से जितना प्यार मिला है मैं उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हर किसी का शुक्रिया जिसने मुझको जन्मदिन पर विश किया। मैं 50 का नहीं हूं, 25 साल का हूं, 25 साल के अनुभव के साथ।’ खास है सचिन तेंदुलकर के लिए आईपीएल 2023सचिन तेंदुलकर के लिए आईपीएल 2023 बाकी सभी आईपीएल सीजन से काफी ज्यादा खास है, जिसकी अहम वजह हैं अर्जुन तेंदुलकर। जी हां, आईपीएल 2023 में अर्जुन ने आखिरकार मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया। इतना ही नहीं बल्कि अर्जुन ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया। अर्जुन ने आईपीएल में अपनी पहली विकेट भुवनेश्वर कुमार की ली थी। वह एमआई के लिए लगातार खेल रहे हैं।