मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों आजाद नगर पुलिस ने एक पत्नी की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया. केस दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया. अतः पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पूरा ही मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है. इस क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया. साथ ही पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति ब्लू फिल्म दिखा कर उसके साथ अलग-अलग तरह से शारीरिक संबंध बनाता है. जब विरोध करो तो उसके साथ मारपीट करता है.
दहेज व अन्य धाराओं में पुलिस ने केस किया दर्ज
इन सब बातों से परेशान होकर उसने कई बार अपने पति को समझाया भी. लेकिन वह लगातार मारपीट करता था. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत आजाद नगर पुलिस को की थी. आजाद नगर पुलिस ने विभिन्न तरह के तथ्यों और पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित दहेज व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.
पड़ोस की युवती को लेकर फरार हुआ आरोपी
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 8 दिन पहले प्रकरण दर्ज किया और प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया. वहीं, पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को इस पूरे मामले में यह भी जानकारी लगी कि आरोपी पति पर आपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर पहले भी 307 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हो चुके हैं. जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि जब पति अपनी पत्नी को अलग-अलग तरह से परेशान करने लगा तो पत्नी पति को छोड़कर अपने मायके चली गई. इसी दौरान पति घर के पड़ोस में रहने वाली एक युवती को लेकर फरार हो गया.
जिस युवती को लेकर वह फरार हुआ है. उस युवती की गुजरात में शादी होनी थी. लेकिन उसके पहले ही पति उसे लेकर फरार हो गया. उसे धार के आसपास से के किसी गांव से लेकर फरार हुआ था. जिसमे धार पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल आजाद नगर पुलिस ने इस पूरे मामले में पीड़िता पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति को काफी तलाशते के बाद गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी का कहना है कि पूरे ही मामले में पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल आरोपी पति को पकड़ कर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.