MP: ब्यूटी पार्लर की आड़ में पति-पत्नी चलाते थे सेक्स रैकेट, विदेशों से बुलाते थे लड़कियां; 5 अरेस्ट

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अनैतिक गतिविधियों लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था. जब इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस ने वहां पर सादी वर्दी में एक युवक को पहुंचाया. लेकिन इस दौरान उसको किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नजर नहीं आई. इसके बाद उसने वहां पर तफ्तीश की और उसके बाद पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. इसके बाद अधिकारियों ने एक टीम गठित कर वहां पर दबिश दी गई.
आखिर में दबिश के दौरान ब्यूटी पार्लर के अंदर किसी तरह की कोई अनैतिक गतिविधि संचालित होते हुए नहीं मिली. लेकिन ब्यूटी पार्लर के अंदर ही एक गुप्त दरवाजा बनाया हुआ था. इसके बाद जब उस गुप्त दरवाजे को खोलकर देखा गया तो अंदर कई केबिन बने हुए थे, जिसमें सेक्स रैकेट संचालित होता था. वहीं, मौके से पुलिस ने तीन युवतियों को अपनी गिरफ्त में लिया है. जिसमें से एक युवती कजाकिस्तान की रहने वाली थी. जो कांट्रैक्ट बेसिस पर इंदौर आई हुई थी.
क्या है मामला?
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने एक दंपत्ति को भी हिरासत में लिया है. दरअसल, आरोपी दंपत्ति जावेद एव उनकी पत्नी टीना उर्फ मोहसिन तकरीबन 10 सालों से ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित कर रहे थे. जहां उन्होंने सेक्स रैकेट को संचालित करने के लिए बकायदा कुछ कोड बनाया हुआ था. उनके द्वारा इंदौर शहर के हाईप्रोफाइल कारोबारियों के साथ ही कई प्रोफाइल युवको अपने संपर्क में लिया हुआ था. वहीं, दंपति के द्वारा इन्हीं हाई प्रोफाइल कारोबारी और हाई प्रोफाइल युवकों को युवतियां उपलब्ध करवाई जाती थी.
जब भी किसी हाईप्रोफाइल कारोबारी या हाई प्रोफाइल युवक को किसी युवती की जरूरत पड़ती थी तो वह इस दंपती से संपर्क कर लेते थे. इसके बाद होटल और अन्य तरह की व्यवस्था होने के बाद इनके द्वारा उस युवती को इन लोगों तक पहुंचा दिया जाता था.
विदेशों की भी कई युवतियां थी संपर्क में
बता दे कि, दंपत्ति की पहुंच में देश के अलग-अलग जगह जिसमें मुंबई दिल्ली गोवा की कार्लगर्ल तो संपर्क में थी ही. साथ ही विदेशों की भी कई युवतियां संपर्क में थी. जिसमें खासतौर पर कजाकिस्तान, रशियन सहित थाईलैंड व अन्य विदेशी युवतियां भी दंपति के संपर्क में थी. ऐसे में जब भी किसी हाईप्रोफाइल कारोबारी या युवकों को इस तरह की हाई प्रोफाइल या विदेशी युवतियों की डिमांड रहती तो दंपत्ति इन विदेशी युवतियों से संपर्क कर उन्हें कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर इंदौर बुला लेती थी.
उसके बाद उन्हें वापस उनके देश भेज दिया जाता था. वहीं, दंपति के द्वारा इंदौर के बाइपास के होटल और रिसॉर्ट में ही कमरे बुक किए जाते थे. वहां पर ही इस तरह के अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद संबंधित विदेशी युवतियां निकल जाती थी .
ACP बोले- पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी सूचना
फिलहाल, इस मामले में इंदौर पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस ने दबिश के दौरान एक डायरी भी बरामद की है. उसी के आधार पर काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं, एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक पूरे ही मामले में पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी. उसी के आधार पर दबिश देकर इस बड़े रैकेट का खुलासा किया गया है.