अतीक की पेशी LIVE: कोर्ट में ‘माफिया भाइयों’ को देखते ही उबल पड़े वकील, भारी हंगामा

प्रयागराज: प्रयागराज के उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद का रिमांड यूपी पुलिस मांगने की तैयारी कर रही है। गुजरात के साबरमती जेल से लाए गए माफिया डॉन अतीक अहमद को बुधवार को नैनी जेल में रखा गया। गुरुवार को उसे प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में पेश कर दिया गया। अतीक अहमद के साथ-साथ उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस की टीम कोर्ट परिसर पहुंची है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों भाइयों को उमेश पाल मर्डर केस के मामले में यूपी पुलिस अपनी हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है। इससे पहले अतीक अहमद ने साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान उमेश पाल मर्डर केस में अपनी संलिप्तता न होने का दावा किया। उसने कहा कि हमें पूरे मामले में फंसाया जा रहा है। हम तो साबरमती जेल में बंद थे। वहां से फोन करना भी संभव नहीं है। साबरमती जेल प्रशासन पर भी माफिया डॉन ने गंभीर आरोप लगाए। साथ ही, बेटे असद अहमद और पत्नी शाइस्ता परवीन के गायब होने के मसले पर भी वह जानकारी न होने की बात करता रहा। यूपी पुलिस उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के मामले में दोनों भाइयों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से दोनों भाइयों के 14 दिनों के रिमांड की मांग की।अतीक के वकील ने किया रिमांड का विरोधअतीक के वकील ने कोर्ट में कस्टडी रिमांड पर बहस के दौरान यूपी पुलिस की ओर से की गई मांग का विरोध किया। उन्होंने अतीक अहमद की बीमारी का हवाला देते हुए उनके स्वास्थ्य के लिए इसे घातक करार दिया। इससे पहले कोर्ट में यूपी पुलिस की ओर से 14 दिनों के रिमांड की मांग की गई। अतीक और अशरफ के वकीलों ने यूपी पुलिस की इस मांग का विरोध किया। उमेश पाल मर्डर केस में अपने मुवक्किल की संलिप्तता न होने का हवाला दिया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट के सामने अतीक की पत्नी के गयान को भी रखा। उमेश हत्याकांड में अब तक हुई जांच का ब्योरा भी रखा गया।प्रयागराज कोर्ट में वकीलों का हंगामा, हालात तनावपूर्णउमेश पाल मर्डर केस में एक बार फिर माफिया अतीक अहमद के खिलाफ वकीलों का गुस्सा फूटा। वकील उमेश की हत्या के आरोपी बनाए गए अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, परिवार के सदस्यों और शूटरों पर वकीलों का गुस्सा फूटा। वकीलों ने अतीक के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वकीलों के प्रदर्शन और हंगामे को देखते हुए प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। उन्होंने अतीक और अशरफ तक वकीलों को पहुंचने से रोका। वकीलों के हंगामा को देखते हुए कोर्ट परिसर में हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। कोर्ट परिसर के बाहर हो रहे भारी हंगामा को देखते हुए कोर्ट रूम में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीम को बुलाया गया। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीम तैयार दिखी।अतीक और अशरफ सीजेएम कोर्ट में पेशयूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ को सीजेएम कोर्ट में पेश कर दिया है। नैनी जेल से भारी सुरक्षा के बीच दोनों को लेकर पुलिस प्रयागराज कोर्ट पहुंची। दोनों को एक साथ कोर्ट परिसर में लाया गया। वहां से उन्हें कोर्ट नंबर 10 में ले जाया गया है। यहां पर पुलिस की ओर से दोनों की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगी गई है। उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद और अशरफ की पेशी के बाद लोगों के बीच इंसाफ की चर्चा होने लगी है। यूपी पुलिस कस्टडी मिलने के बाद दोनों भाइयों से इस केस में अहमद पूछताछ करेगी। अभी अतीक और अशरफ को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट नंबर 10 में बहस चल रही है।अतीक को लेकर कोर्ट परिसर पहुंची पुलिस की टीमउमेश पाल मर्डर केस में रिमांड मांगने के लिए यूपी पुलिस की टीम नैनी जेल से अतीक और अशरफ को लेकर प्रयागराज कोर्ट पहुंची है। अतीक अहमद को साबरमती जेल और अशरफ को बरेली जेल से लाकर नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया था। वहां से भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच दोनों भाइयों को लेकर पुलिस की टीम निकली। प्रयागराज सीजेएम कोर्ट के कमरा संख्या 10 में अतीक और अशरफ को पेश किया जाएगा। यहां पर दोनों भाइयों के रिमांड पर दिए जाने के मामले में सुनवाई होगी। कोर्ट के आदेश पर अब हर किसी की निगाहें टिक गई है। देखना यह भी दिलचस्प होगा कि कोर्ट दोनों को कितने दिनों के रिमांड पर यूपी पुलिस को सौंपती है।नैनी जेल पहुंची पुलिस की टीम, कोर्ट में पेशी की तैयारीअतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस की टीम नैनी सेंट्रल जेल पहुंची है। वहां से दोनों भाइयों को प्रयागराज कोर्ट ले जाया जाएगा। कोर्ट में पेशी के दौरान अतीक और अशरफ को लोगों की ओर से हमले का डर सता रहा है। इसको देखते हुए नैनी के बाहर से लेकर प्रयागराज कोर्ट तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज पुलिस के जवानों को नैनी जेल के बाहर तैनात किया गया है। इसके अलावा कोर्ट परिसर में उमेश पाल की हत्या से आक्रोशित वकीलों की ओर से हमले की आशंका भी जताई जा रही है। इसको देखते हुए यूपी पुलिस ने कोर्ट परिसर में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में दोनों की कोर्ट में पेशी होगी।सीजेएम कोर्ट में पेश होगा अतीक और अशरफमाफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए कोर्ट परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। भारी संख्या में कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस बलों की तैनाती की गई है। अतीक अहमद और अशरफ को कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है। सीजेएम कोर्ट में पेशी के पहले अतीक अहमद का ब्लड प्रेसर हाई हो गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ देर में दोनों भाइयों को नैनी जेल से लेकर पुलिस की टीम कोर्ट पहुंचेगी। अशरफ का बीपी डाउन, अतीक भी बेचैनउमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की ओर से रिमांड पर लिए जाने के लिए प्रयागराज कोर्ट में पेश किए जाने से पहले माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तबियत खराब होने की सूचना सामने आ रही है। अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए गुजरात के साबरमती जेल से लाया गया है। वहीं, अशरफ को बरेली जेल से लाकर नैनी जेल में रखा गया है। सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार, दोनों भाई रात भर जेल में सो नहीं पाए। यूपी पुलिस की रिमांड मांगे जाने से पहले दोनों भाइयों की बेचैनी बढ़ी हुई है। अशरफ का ब्लड प्रेसर डाउन होने का मामला सामने आया है। यूपी पुलिस की ओर से मिल रही सूचना के अनुसार, कुछ देर में दोनों को कुछ देर में कोर्ट में पेश किया जा सकता है। बरेली जेल से लाया गया है अशरफउमेश पाल मर्डर केस में साजिश रचने के मामले में अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जेल से लाया गया है। बुधवार को ही अशरफ को भी प्रयागराज लाया गया। उसे भी नैनी जेल में ही रखा गया है। दोनों भाइयों को यूपी पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी। यूपी पुलिस अगर दोनों भाइयों का रिमांड हासिल करती है तो उमेश पाल की हत्या के मामले में उनसे पूछताछ होगी। शूटरों से उनके संबंध के बारे में जानकारी ली जाएगी। पिछले दिनों जांच के क्रम में अशरफ की शूटरों के साथ बरेली जेल में मुलाकात के बाद उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग पर काम शुरू होने का मामला सामने आया है। ऐसे में दोनों भाइयों की इस मामले में संलिप्तता का पता लगाया जाएगा।