गेंदबाजों के लिए स्वर्ग थी पिच
टी20 बल्लेबाजों का खेल माना जाता है लेकिन लखनऊ की पिच गेंदबाजों के लिए स्वर्ग थी। पूरे मैच में एक भी छक्का नहीं लगा। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टी20 मुकाबले में कोई छक्का नहीं लगा हो। टी20 इंटरनेशनल में 180 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर सिर्फ एक चौका लगाया। उन्होंने 26 रनों की पारी खेली। यह मुकाबले की सबसे बड़ी पारी थी।
घास के साथ टर्न भी
ऐसे काफी कम पिच देखने को मिलते हैं, जहां घास के साथ टर्न भी हो। स्पिन गेंदबाजों के लिए टर्न थी। दीपक हुड्डा और ग्लेन फिलिप्स जैसे पार्ट टाइम स्पिनर ने 4-4 ओवर डाले। तेज गेंदबाजों को पूरे मैच में सिर्फ 10 ओवर डालने का ही मौका मिला, लेकिन उनके लिए भी बाउंस था। बल्लेबाज खुलकर शॉट नहीं खेल पा रहे थे। अर्शदीप सिहं ने 2 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिये। भारत को आखिरी दो ओवर में 13 रन ही चाहिए थे। लेकिन भारतीय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को आसानी से नहीं खेल पा रहे थे। उन्हें गेंद को टाइम करने में परेशानी हो रही थी। कई बार गेंद ने बल्ले का किनारा भी लिया।
हार्दिक ने भी खड़े किये सवाल
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी पिच पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह विकेट आश्चर्यचकित करने वाला था। पहले मैच के दौरान भी पिच में टर्न थी। हार्दिक के अनुसार ये दोनों विकेट टी20 मैच के लायक नहीं थे। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर भी इस पिच से खुश नहीं दिखे।