वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, एशिया कप में कौन किसपर भारी?

कोलंबो: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली भारतीय टीम रविवार को में दूसरी बार पाकिस्तान () से भिड़ेगी। ग्रुप राउंड में 2 सितंबर को दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। उस मुकाबले में भारतीय पारी के बाद बारिश आ गई और नतीजा नहीं निकल पाया। इस बार भी बारिश के साए में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी। सुपर 4 में पाकिस्तान एक मैच जीत चुका है। वहीं भारत का यह पहला ही मुकाबला होगा। वनडे में भारत vs पाक हेड टू हेडवनडे में हेड टू हेड की बात करें तो पाकिस्तान की टीम भारत पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 133 वनडे मैच हुए हैं। पाकिस्तान को इसमें 73 जीत मिली है। भारत ने 55 मैच ही अपने नाम किए हैं। 5 मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल पाए। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला 1978 में खेला गया था। हालांकि पिछले 10 वनडे की बात करें तो टीम इंडिया कहीं आगे है। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी 10 वनडे मैच में भारत ने 7 को अपने नाम किया है, पाकिस्तान को सिर्फ दो ही जीत मिली है। एशिया कप में टीम इंडिया आगेबड़े टूर्नामेंट में हमेशा भारत पाकिस्तान पर हावी रहा है। एशिया कप की बात करें तो वनडे फॉर्मेट में दोनों टीममों के बीच 14 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम ने इसमें 7 मैचों को अपने नाम किया है। पाकिस्तान को 5 में जीत मिली है। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला। हालांकि 2004 में इस मैदान पर हुए एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 59 रन से हराया था।पाकिस्तान की बॉलिंग vs भारत की बैटिंगइस मुकाबले का नतीजा पाकिस्तान की गेंदबाज के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग पर निर्भर करेगा। पाकिस्तान के पास अभी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजी लाइनअप है। वहीं भारत के पास वनडे इतिहास के दो सबसे बड़े बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं। इनके बीच के टक्कर पर मुकाबले का फैसला निर्भर करेगा।