गोधरा में चलती ट्रेन में कैसे आग लगी थी… बालासोर पर पॉलिटिक्स गुजरात तक पहुंची, ममता का BJP पर पलटवार

कोलकाता: बालासोर रेल हादसे पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने गोधरा कांड का जिक्र कर दिया। ममता बनर्जी ने कहा कि जब गोधरा कांड हुआ था तो चलती ट्रेन में कैसे आग लगी थी। उन्होंने पूछा कि गोधरा किसने किया था हमने कभी सवाल नहीं किया क्योंकि वह एक दुर्घटना थी। इससे पहले बीजेपी ने 2010 में हुए सैंथिया रेल हादसे को लेकर ममता बनर्जी को घेरा था। उस समय ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं। ममता बनर्जी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कल वह कुछ क्यों नहीं बोले थे जब वह वहीं मौजूद थीं, दाल में कुछ काला है। ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जो लोग इतिहास बदल सकते हैं वो कोई भी नंबर बदल सकते हैं। लोगों के साथ खड़े हो जाने के बजाय हमें गाली दे रहे हैं, नीतीश जी को लालू जी को गाली दे रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए। गोधरा किसने किया था। कैसे आग लगी थी, चलती ट्रेन में आग लगी थी। कितने लोगों की मौत हुई थी। आपके समय में भी बहुत घटनाएं हुई, हमने कभी कुछ नहीं कहा।’टीएमसी-बीजेपी में जुबानी जंगओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई। तृणमूल कांग्रेस ने जहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा, वहीं बीजेपी ने याद दिलाया कि ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते हुए भी ट्रेन दुर्घटनाएं हुई थीं। तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने ट्वीट किया कि बालासोर ट्रेन हादसा बताता है कि टक्कर रोधी उपकरणों को ट्रेनों में नहीं लगाया गया था और इनकी तुलना रेल भवन में ममता बनर्जी के कार्यकाल में हुई दुर्घटनाओं से नहीं की जा सकती है।घोष ने ट्वीट किया, ‘बालासोर ट्रेन दुर्घटना को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बालासोर ट्रेन दुर्घटना टक्कर-रोधी उपकरणों की कमी को उजागर करती है, जबकि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे में नक्सली गतिविधियां शामिल थीं, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सक्रिय उपायों और रणनीतिक दृष्टिकोण के कारण अब अतीत की बात हो चुकी है।’शुभेंदु अधिकारी ने ममता पर साधा था निशानातृणमूल कांग्रेस ने वैष्णव के इस्तीफे की मांग की थी, जिससे नाराज बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पलटवार किया था, ‘पिशी (बुआ) एक ट्रेन दुर्घटना के बाद रेल मंत्री के रूप में : -‘कभी कभी काम करने से मानव त्रुटि हो जाता है’… जो लोग कांच के घरों में रहते हैं उन्हें पत्थर नहीं फेंकना चाहिए और यहां आप अपने कांच के घर के अंदर से पत्थर फेंक रहे हैं।’ इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के हेड और पश्चिम बंगाल बीजेपी के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ममता बनर्जी के रवैये पर सवाल उठाते उनके रेल मंत्री के कार्यकाल में हुई दुर्घटना के वीडियो डाला। अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा था, ‘ममता बनर्जी सिर्फ एक विनाशकारी मुख्यमंत्री ही नहीं हैं, वह एक दयनीय, संवेदनहीन और अक्षम रेलमंत्री भी थीं। यह पश्चिम बंगाल का दुर्भाग्य है कि वह राज्य की नियति की बागडोर संभालती हैं।’