नई दिल्ली: पिछले दो हफ्ते से दिल्ली में कोरोना के मामले फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं। हालात नियंत्रण में है। एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है कि कोरोना की वजह से पैनिक हो। संक्रमण का असर गंभीर नहीं हो रहा है। अधिकांश मरीज अपने घर में एक हफ्ते के अंदर ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन कोरोना अभी भी उन लोगों के लिए जानलेवा बना हुआ है, जो पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, दवा पर हैं और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है।कोरोना इस बार ज्यादा गंभीर नहीं कर रहा हैडॉक्टर संदीप नय्यर ने कहा कि इस बार मरीजों में ऑक्सिजन की कमी नहीं हो रही है। इसलिए संक्रमण की वजह से बीमारी गंभीर नहीं हो रही है। लेकिन जिन लोगों को फीवर और खांसी 4 से 5 दिन हो जाए, तो डॉक्टर की सलाह पर जांच जरूर कराना चाहिए। पॉजिटिव आने पर घर में रना चाहिए। डॉक्टर ने यह भी कहा है कि घर से बाहर निकलें या अस्पताल जाएं तो भी मास्क पहनें। लेकिन पैनिक न हों और न ही अफवाह पर ध्यान दें। इलाज डॉक्टर की सलाह पर ही लें। LNJP में 5 मरीज एडमिट, सभी पहले से बीमारपहला मरीज : वेंटिलेटर पर है। दोनों लंग्स में निमोनिया है। ब्लड प्रेशर है और शुगर की भी बीमारी है।दूसरा मरीज : आईसीयू में हैं और प्रेग्नेंट हैं।तीसरा मरीज : टीबी की बीमारी से पीड़ित।चौथा मरीज : दोनों किडनी खराब हैं और डायलिसिस पर हैं।पांचवां मरीज : हार्ट के इलाज के लिए जीबी पंत गए थे। सांस फूल रही थी। जांच कराया तो कोरोना निकला। अब एलएनजेपी में शिफ्ट किया गया है। आज केजरीवाल करेंगे स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठकआज दिल्ली के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे। गुरुवार को भी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर कम है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक, महामारी विज्ञानी और विषाणु विशेषज्ञ शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘हमने स्थिति की समीक्षा की। हमने अस्पतालों को लक्षण वाले मरीजों को कोरोना वायरस संबंधी जांच का सुझाव दिया है। अस्पताल आने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है।’ मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को केजरीवाल को स्थिति के बारे में सूचित करेगा जिसके बाद वह सरकार को दिशा निर्देश जारी करेंगे।