ये कैसे हो सकता है… भारत पर भारी पड़ा है बांग्लादेश, मैच से पहले ही डर का माहौल

नई दिल्ली: 2025 का आगाज आज से हो रहा है। पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होना है। इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होना है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है और बांग्लादेश के खिलाफ उसका रिकॉर्ड भी बहुत तगड़ा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश की टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पिछले कुछ मैच इसके गवाह भी हैं। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश को बिलकुल हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी।पिछले 5 मैचों में किसका पलड़ा भारी?भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले 5 वनडे मैच का रिकॉर्ड देखा जाए तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड थोड़ा खराब नजर आता है। पिछले 5 मैचों में बांग्लादेश ने जहां 3 मैच जीते हैं, वहीं टीम इंडिया के हिस्से 2 जीत आई हैं। आखिरी बार किसी वनडे मैच में बांग्लादेश और भारत की टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भिड़ी थीं। उस वक्त टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा था। विराट कोहली उस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच थे, जिन्होंने सेंचुरी लगाई थी।बांग्लादेश का रिकॉर्ड तगड़ालेकिन उससे पहले टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में हुआ था। वहां भारतीय टीम को बांग्लादेश ने 6 रन से हरा दिया था। वहीं इससे पहले 2022 में टीम इंडिया ने एक मैच में बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। ये वही मैच है जब ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में अपनी डबल सेंचुरी बनाई थी। बांग्लादेश ने मारी बाजीवहीं इसी सीरीज के इससे पहले मैच में बांग्लादेश ने बाजी मारी थी। बांग्ला टाइगर्स ने टीम इंडिया को उस मैच में कांटे की टक्कर के बाद 5 रन से हरा दिया। वहीं उससे पहले एक मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 1 विकेट से हराया था। ऐसे में ये साफ देखा जा सकता है कि इंटनेशनल क्रिकेट में थोड़ा छोटा कद होने के बावजूद भी बांग्लादेश की टीम पिछले 5 मैचों में टीम इंडिया पर भारी पड़ी है।