नई दिल्ली : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में 70 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा लाभ देने की तैयारी शुरू हो गई है। एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यह फैसला लिया और अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस फैसले को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा का कहना है कि एक हफ्ते के अंदर पायलट रन शुरू हो जाएगा और इस योजना के दायरे में आने वाले 70 वर्ष के बुजुर्गों को स्पेशल कार्ड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से फायदा होगा। नैशनल हेल्थ अथॉरिटी के ऑनलाइन पोर्टल या फिर आयुष्मान ऐप के जरिए आवेदन कर ऑनलाइन कार्ड जनरेट किया जा सकेगा। इस योजना में उम्र की गणना कैसे होगी?यह योजना ऐप्लीकेशन बेस्ड होगी और बुजुर्गों को स्पेशल कार्ड के लिए आयुष्मान ऐप या पोर्टल के जरिए आवेदन करना होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि आधार कार्ड में दी गई जन्मतिथि से ही उम्र का आकलन होगा। आधार कार्ड में जो जन्मतिथि लिखी होगी, उसके आधार पर अगर बुजुर्ग की आयु 70 वर्ष हो रही है तो उन सभी को अब इस योजना का लाभ मिलेगा, चाहे उनकी इनकम कुछ भी हो, ये एक नया दायरा बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जन आरोग्य योजना में देश भर में करीब 30 हजार अस्पताल इम्पैनल है, जिसमें से 13 हजार प्राइवेट और 17 हजार सरकारी अस्पताल है। इन सभी अस्पतालों में मरीज को भर्ती होने की स्थिति में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।पहले से योजना में शामिल बुजुर्गों को नई योजना का फायदा लेने के लिए क्या करना होगा?इस योजना में 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के जो बुजुर्ग पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, उन्हें स्पेशल कार्ड के लिए फिर से अप्लाई करना होगा। इस तरह से वे इस योजना का ज्यादा फायदा उठा सकेंगे। उन्हें अब अतिरिक्त पांच लाख रुपये का टॉप अप कवर मिलेगा, यह अतिरिक्त बीमा कवर उस परिवार में 70 साल से कम आयु के व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। परिवार में अगर पति और पत्नी दोनों 70+ हैं तो उन्हें कितने रुपये का इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा?अगर उस परिवार में पति- पत्नी दोनों लोग 70 वर्ष से ज्यादा हैं तो उन दोनों को टॉप अप का फायदा मिलेगा। पहले पांच लाख रुपये तक के खर्च पर इलाज होगा और उसके बाद पांच लाख रुपये का टॉप अप भी होगा। वहीं जो बुजुर्ग नया रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, उन्हें पांच लाख रुपये के मुफ्त इलाज का फायदा मिलेगा। 2018 में यह योजना लागू की गई थी। अभी कहां-कहां यह स्कीम लागू नहीं है?अभी तीन राज्यों में यह स्कीम लागू नहीं है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल और ओडिसा में यह स्कीम लागू नहीं है। हालांकि ओडिसा सरकार ने आयुष्मान स्कीम को लेकर मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। बहुत जल्द ही ओडिशा के लोगों को भी इस स्कीम का फायदा मिलने लगेगा। इस स्कीम में 60 पर्सेंट शेयर केंद्र सरकार का और 40 पर्सेंट राज्य सरकार का होता है। वहीं राज्य सरकार चाहे तो अपनी ओर से भी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा कर सकती है।यह स्पेशल कार्ड कैसे बनेगा? की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा, जहां पर विजिट करना होगा। आधार कार्ड में जन्मतिथि के आधार पर आवेदन हो सकेगा। इस पोर्टल पर स्पेशल कार्ड के लिए अलग से विंडो होगी। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके उसके जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में अलग से फीचर होगा, जिसके जरिए आवेदन किया जा सकेगा। e-KYC विकल्प के बाद नया कार्ड जनरेट हो जाएगा। आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in या https://beneficiary.nha.gov.in के जरि भी आवेदन होगा। क्या प्राइवेट इंश्योरेंस और ESIC वाले बुजुर्ग भी इस योजना के पात्र होंगे?जिन बुजुर्गों के पास प्राइवेट इंश्योरेंस है या फिर जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC ) के दायरे में आते हैं, वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे। हालांकि CGHS, एक्स सर्विसमैन कंट्रब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS), आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स जैसी योजना (CAPF) वालों के पास यह विकल्प है कि वे चाहें तो इन्हीं पुरानी स्कीम को रख सकते हैं या फिर आयुष्मान भारत योजना स्कीम में आ सकते हैं।इस योजना में कितने साल बाद पैकेज रेट में बढ़ोतरी हो सकती है?इस योजना में 6 साल बाद पैकेज रेट में बढ़ोतरी हो सकती है, इसके लिए डॉ. वी. के. पॉल कमिटी की रिपोर्ट सरकार को मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस योजना में ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों को जोड़ने, पैकेज सिस्टम में सुधार करने, अस्पतालों के बिलों के जल्द से जल्द भुगतान से लेकर भी बड़े सुधार लागू करने की तैयारी की है। इस योजना में इंश्योरेंस कवरेज को बढ़ाया जाएगा।