श्रीनगर: सिनेमा और कश्मीर के बीच कई दशकों से असहज रिश्ता रहा है। लेकिन अब वाकई जो तस्वीर सामने आ रही है उससे मालूम पड़ता है कि घाटी की आबोहवा बदल रही है। श्रीनगर की आईनॉक्स सिनेमाहाल को देखकर तो यही लग रहा है, जहां हॉलीवुड लेखक-निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ युवाओं को बड़ी संख्या में आकर्षित कर रही है। यही वजह है कि शो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। फिल्म को लेकर रविवार के सारे शो पहले से ही बुक हो चुके हैं। माना जा रहा है कि यहां का कलेक्शन शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘पठान’ से भी आगे निकल सकता है। 90 के दौर में आतंकी गतिविधियों के बाद सिनेमाहाल घाटी में एक तौर पर अंतिम सांस ले चुके थे, लेकिन धारा 370 के हटने से लेकर अब तक के बदलते हालात के बीच एक बार फिर सिनेमाहाल्स की वापसी देखने को मिल रही है।घाटी के युवाओं ने रिलीज को लेकर पूछे थे सवालआईनॉक्स के मालिक विकास धर ने कहा कि, ‘घाटी के कई युवाओं ने रिलीज से एक महीने पहले सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में पूछताछ शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, ‘हमने दर्शकों से वादा किया था कि फिल्म दुनिया भर में रिलीज के दिन ही श्रीनगर में भी रिलीज होगी।’ आतंकवाद के कारण दशकों तक बंद रहने के बाद बमुश्किल एक साल पहले संघर्ष के बीच घाटी में सिनेमा की वापसी हुई। पिछले सितंबर में श्रीनगर का आईनॉक्स ब्लॉक बंद करने वाला पहला था, उसके बाद दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में दो सिनेमाघर बंद हुए। धीरे-धीरे खुलने लगे थिएटर पिछले हफ्ते उत्तरी कश्मीर के बारामूला और हंदवाड़ा जिलों में दो और थिएटर खुले। इसके साथ ही गांदरबल, बांदीपोरा और कुलगाम सितंबर तक सूची में शामिल हो जाएंगे। साल 1990 में आतंकवादियों के फरमान के बाद कश्मीर से सिनेमाघरों की बेदखली हो गई थी। तीन सिनेमाघर – ब्रॉडवे, नीलम और रीगल – 1999 में फिर से खोले गए। लेकिन रीगल के दोबारा खुलने के पहले ही दिन थिएटर से बाहर आ रहे दर्शकों पर बम से हमला कर दिया गया, जिसमें एक शख्स की मौत के साथ कई लोग घायल हो गए थे।