शाह के दौरे से चंद घंटे पहले सासाराम में तनाव, बिहारशरीफ में बिगड़े हालात, दोनों शहरों में धारा 144

पटना/सासाराम/बिहार शरीफ: बिहार के रोहतास और नालंदा जिले के मुख्यालय क्रमश: सासाराम और बिहार शरीफ में राम नवमी के आयोजन के दौरान उत्पन्न तनाव के मद्देनजर शुक्रवार को दोनों शहरों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। सासाराम में रविवार को प्रस्तावित एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी शामिल होना है। वहीं, शुक्रवार दोपहर को सासाराम के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मनोज कुमार ने बृहस्पतिवार शाम को हुई झड़पों की पुनावृत्ति को रोकने के लिए धारा-144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी।बिहारशरीफ में हिंसाएसडीएम ने बताया कि शाह जलाल पीर, सोना पट्टी, कादिर गंज और नवरत्न पीर जैसे इलाकों में आक्रोशित भीड़ ने कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया था और पत्थरबाजी की थी जिसमें दो पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की गई है और उप महानिरीक्षक नवीन चंद्र झा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार स्वयं प्रभावित इलाकों में गश्त कर रहे हैं और लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं।बीजेपी की सासाराम में रैलीशाह के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में डेरा डाले स्थानीय भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा कि हम राहत महसूस कर रहे हैं कि स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, प्रशासन को और सतर्क रहना चाहिए था और सक्रिय कार्रवाई करनी चाहिए थी, बजाय कि स्थिति नियंत्रण से निकलने का इंतजार करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बिहार शरीफ में भी गगन दीवान, मंसूर नगर और नबी नगर में झड़पें होने के बाद धारा-144 लागू कर दी गई है। यहां हुई झड़पों में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं और कई दुकानों तथा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। गोली चलाने की बात गलत-पुलिसनालंदा के जिलाधिकारी शशांक सुभांकर ने कहा कि हम लोगों से संयम बरतने की अपील करते हैं। हम उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। इस बीच, राज्य पुलिस मुख्यालय ने बयान जारी कर उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि भीड़ द्वारा गोली भी चलाई गई है। पुलिस ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रख रही है। पुलिस लोगों से शांति बरतने की अपील की है। इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। उधर, गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।