होशियारपुर या मोहाली आखिर कहां छिपा है भगोड़ा अमृतपाल सिंह?

चंडीगढ़: बीते एक महीने से को चकमा देकर फरार अमृतपाल सिंह का अभी भी कोई पुख्ता सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद से लग रहा था कि अमृतपाल जल्द पकड़ में आ जाएगा। लेकिन अमृतपाल सिंह अब तक पंजाब पुलिस के मंसूबों पर पानी फेरने में कामयाब रहा है। सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतपाल मोहाली में छिपा है। जिसके बाद सेक्टर- 89 की कोठी नंबर- 1136 को पंजाब काउंटर इंटेलिजेंस फोर्स, एसएसओसी मोहाली और दिल्ली की स्पेशल फोर्स ने घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पंजाब पुलिस ने एक महिला समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनका कि अमृतपाल सिंह से कनेक्शन बताया जा रहा है। अब इनसे पूछताछ को लेकर माना जा रहा है कि जल्द ही पंजाब पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग लग सकता है।गुरजंट और निशा रानी उगलेंगे राजमोहाली के अलावा अगर बात करें तो अमृतपाल की आखिरी लोकेशन पप्पलप्रीत के साथ होशियारपुर में सामने आई थी। जिसके बाद पता चला कि अमृतपाल मोहाली में छिपा है। पंजाब पुलिस की छापेमारी में महिला समेत दो लोगों को पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक इनके नाम गुरजंट सिंह और निशा रानी बताए जा रहे हैं। फिलहाल पंजाब पुलिस इन तीनों को हिरासत में लेकर राज उगलवाने में लगी है। माना जा रहा है कि अमृतपाल की लोकेशन को लेकर यह लोग कुछ सटीक जानकारी मुहैया करा सकते हैं। अमृतपाल की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस का मानना है कि वह कुराली और आसपास के गांवों में भी छिपा हो सकता है। जिसको लेकर पंजाब पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं अमृतपाल के 9 साथीअमृतपाल को खोजने में लगी इंटेलिजेंस टीन ने उसके खास 9 साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल में कैद कर रखा है। 166 साल पुरानी जेल की खासियत है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। इसके अलावा सबसे खास बात यह कि यहां पर यही लोग केवल 9 की संख्या में सिख कैदी हैं जिनको कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज है। इन सभी को ऐसी जगह पर रखा गया है कि ये किसी से भी संपर्क में न आने पाएं।