मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 4 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम

महाराष्ट्र में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। पालघर जिले के दहानू इलाके में हाईवे पर एक कार और लक्जरी बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। पालघर पुलिस ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Maharashtra | Four people died on spot in a collision between a car and a bus on Mumbai-Ahmedabad highway in Dahanu area of Palghar district. The car was enroute Mumbai from Gujarat and rammed into the bus after the car driver lost control of the vehicle: Palghar Police pic.twitter.com/PMa8bXfrAa— ANI (@ANI) January 31, 2023

बताया जा रहा है कि यह कार मुंबई से गुजरात जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और यह बस से जा टकराई।