सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर आज सुबह एक भयानक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक़्त हुआ जब मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले के विक्रमगढ़-आलोट का एक परिवार अपनी अर्टिका कार से बद्री विशाल से वापस अपने घर लौट रहा था। पुलिस को आशंका है कि कार चलाते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार ट्रक में फंस गई और लगभग एक किलोमीटर तक घिसती चली गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।बद्री विशाल गया था परिवारमिली जानकारी के मुताबिक, यह परिवार बद्री विशाल में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने गया था। परिवार की एक महिला की कथा सुनते समय ही मृत्यु हो गई थी। इसके बाद परिवार के लोग महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए बद्री विशाल पहुंचे थे। वहां से महिला का शव ऋषिकेश ले जाया गया और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद, परिवार अपनी कार से वापस अपने घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।ट्रक में फंसकर एक किमी तक घिसटती चली गई कारहादसा सवाई माधोपुर जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के भगवतगढ़-त्रिलोकपुरा बनास नदी के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह के समय हुआ, जब कार चला रहा शख्स अचानक झपकी आने से आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा। ट्रक लगातार चलता रहा और कार उसमें फंसे हुए करीब एक किलोमीटर तक घिसटती चली गई। यह हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।मृतकों और घायलों की हुई पहचानमृतकों में राजन, मोनिका, रेखा और धापु प्रजापत शामिल हैं। घायलों में पायल प्रजापत, बुलबुल प्रजापत, ज्योति प्रजापत, कृष्णा प्रजापत और एक छोटी बच्ची अनीता के अलावा कार चालक शकील खान शामिल हैं।मामले की जांच में जुटी पुलिसघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सवाई माधोपुर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।