डीएम ने बताया रतलाम के सातरुंडा चौराहे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्राले ने सड़क किनारे बैठे कई लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है। रतलाम से करीब 30 किलोमीटर दूर रतलाम- लेबड़ फोरलेन के सातरुंडा गांव के पास ये हादसा हुआ है।
हादसे के बाद मची चीख पुकार
बताया जा रहा है कि मौके पर मृतकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घचना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।