शिवपुरी-जिले की करैरा विधानसभा की दिनारा थानां अंतर्गत आने बाले ग्राम डामरौनकलां में एक होमगार्ड सैनिक ने आज अपने मकान के पीछे बने कुएं के पास लगे पेड़ से लटक कर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. होमगार्ड सैनिक ने मरने से पहले अपने हाथ व जांघ पर सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी भाईयों और भाभी को जिम्मेदार ठहराया है.
पिता की मौत के बाद बेटे का कहना है कि उनका जमीन बंटवारे को लेकर चाचा-ताऊ और ताई से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है जानकारी के अनुसार दिनारा थाने में होमगार्ड सैनिक के पद पर पदस्थ कमलेश पुत्र शालिंगराम शर्मा उम्र 55 साल निवासी डामरौनकलां थाना दिनारा ने गुरूवार की सुबह अपने घर के पीछे बने कुएं के पास खड़े एक पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- गोरा रंग, फ्लैट और 5 लाख कैश दहेज उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने थाने में कराई FIR
चाचा से जमीन बंटवारे को लेकर हुआ था झगड़ा
होमगार्ड सैनिक ने आत्महत्या करने से पहले अपने हाथ और जांघ पर अपने बडे भाई उमाचारण भाभी रामदेवी और छोटे भाई रामबाबू का नाम लिख कर उन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे विशाल शर्मा का कहना है कि पापा का ताऊ और चाचा से जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा भी हुआ था. वह लंबे समय से परेशान चल रहे थे.
मृतक कहता था, ‘वह अब जिंदा नहीं बचेगा’
खास बात यह है कि होमगार्ड सैनिक पिछले लंबे समय से लोगों से यह कहते थे कि वह अब जिंदा नहीं बचेंगे. इसके साथ ही वह यह भी कहते थे कि उनके फेंफड़े पूरी तरह खराब हो चुके हैं. इसी के चलते उनका उपचार दिल्ली तक कराया गया था. डाॅक्टर जो भी जांच करवाते थे उन सभी जांचों में वह स्वस्थ आते थे. इसी के चलते डाॅक्टर भी सिर्फ यही कहते थे कि इन्हें कोई मानसिक परेशानी है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. लोगों का कहना है कि मृतक का बड़ा भाई उमाचरण गुजरात में रहता है और छोटा भाई रामबाबू शिक्षक है. ग्रामीणों की मानें तो होमगार्ड सैनिक की 28 साल की बेटी ने भी कुछ साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
इस पूरे मामले में दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी का कहना है की फिलहाल हमने मृतक के पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है. मर्ग जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के हाथ और जांघ पर उनके दो भाई व भाभी का नाम लिखा है. यह लोग किस हद तक जिम्मेदार हैं इसकी भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा हेयर ड्रेसर, 1-2 नहीं 28 कैंचियों से एक साथ काटता है बाल