हॉकी विश्व कपः दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को बराबरी पर रोका, ड्रॉ रहा मैच, दोनों टीम को 1-1 अंक

ओडिशा में खेले जा रहे हॉकी विश्व कप में आज राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में पूल डी मुकाबले में भारत और इंग्लैंड का मैच 0-0 से ड्रा पर समाप्त हुआ। मैच में दोनों ही टीमों ने गोल करने के बहुत प्रयास किए, लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ गोल करने में असफल रहे।भारत और इंग्लैंड ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की। मैच के दौरान इंग्लिश टीम गेंद पर ज्यादा देर तक नियंत्रण रखने में कामयाब रही। वे भारत के मुकाबले 53 प्रतिशत अधिक समय तक गेंद पर कब्जा करने में सफल रहे। लेकिन भारत के जबर्दस्त खेल के कारण कोई गोल करने में सफल नहीं हो सके।Here’s a glimpse at the neck-to-neck match between England and India.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #StarsBecomeLegends #ENGvsIND @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @EnglandHockey pic.twitter.com/aFzH1MfMYU— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 15, 2023

हालांकि, मैच में भारत को 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले, जबकि इंग्लैंड को 8 फिर भी मैच खत्म होने तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इस मैच के ड्रॉ होने से दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला। हॉकी विश्व कप तालिका में इंग्लैंड पहले स्थान पर है। वहीं, भारत दूसरे स्थान पर काबिज है।इससे पहले, इंग्लैंड ने हॉकी विश्व कप 2023 में अपने पहले मैच में वेल्स को 5-0 से हराया था। वहीं भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन पर 2-0 से जीत हासिल की थी। दोनों टीम का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच था। भारतीय हॉकी टीम अब अगला मैच गुरुवार को वेल्स के खिलाफ भुवनेश्वर में खेलेगी।