गोल मारा और जर्सी के भीतर छुपाई बॉल, छेत्री ने अनोखे अंदाज में फैंस को दी पिता बनने की खबर

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार स्ट्राइकर के गोल के चलते भारत ने इंटरकांटिनेंटल कप के अपने दूसरे मैच में वनुआतु को 1-0 से हराया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ छेत्री ने गोल मारकर बड़े खास अंदाज में सेलिब्रेट भी किया। उन्होंने अपनी पत्नी सोनम के सामने गोल का सेलिब्रेशन किया। दरअसल, सुनील छेत्री ने गोल मारकर जश्न मानाने के चलते इस बात का संकेत दिया कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं।सुनील छेत्री की वाइफ सोनम हैं प्रेग्नेंटवनुआतु के खिलाफ गोल मारकर सुनील छेत्री ने फुटबॉल को अपनी जर्सी के अंदर रख लिया था और वह अपनी पत्नी को देखते हुए जश्न मना रहे थे। यह इस बात का संकेत था कि शायद कपल बेबी एक्सपेक्ट कर रहा है। लेकिन उन्होंने मैच के बाद खुद ही इंटरव्यू में सारी तस्वीरें साफ कर दी। छेत्री ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, ‘ मैं और मेरी वाइफ बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं, वह चाहती थीं कि मैं इस तरह हमारे होने वाले बच्ची की घोषणा करूं। आशा है कि हमें आशीर्वाद और शुभकामनाएं मिली होंगी।भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने बॉल को अपनी जर्सी में डालकर जो सेलेब्रेशन किया, वह खिलाड़ियों द्वारा फुटबॉल में प्रेगनेंसी का खुलासा करने के लिए काफी कॉमन सेलिब्रेशन हैं।छेत्री हैं विश्व के तीसरे एक्टिव इंटरनेशनल गोल स्कोररआपको बता दें कि इस वक्त इंटरनेशनल फुटबॉल में एक्टिल गोल स्कोरर की लिस्ट में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। उनके नाम 122 इंटरनेशनल गोल हैं। इसके बाद अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी हैं, जिनके नाम 102 गोल हैं। रोनाल्डो और मेसी जैसे दो दिग्गजों के बाद तीसरे नंबर पर और कोई नहीं बल्कि सुनील छेत्री ही हैं, जिन्होंने 86 गोल दागे हैं। वह विश्व के तीसरे एक्टिव गोल स्कोरर हैं।