बदरुद्दीन के क्या कहने पर उपजा विवाद?
बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि हिंदुओं को अपनी लड़कियों की शादी 18 साल की उम्र में करने के फॉर्म्यूले का पालन करना चाहिए। साथ ही बदरुद्दीन ने कहा था कि मुस्लिम लड़कियों की शादी तो 18 साल की उम्र में हो जाती है। लेकिन हिंदू लड़के तो 40 साल की उम्र तक शादी नहीं करते हैं। उससे पहले वे गैरकानूनी तरीके से दो तीन बीवियां रखते हैं। बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि हिन्दू तो 40 साल की उम्र तक अवैध साथी रखते हैं। वह बच्चे पैदा नहीं करते और पैसा बचाते हैं। वे 40 साल की उम्र के बाद शादी कर लेते हैं। फिर आप बच्चे कैसे पैदा कर सकते हैं?
बीजेपी और हिंदू संगठनों के निशाने पर बदरुद्दीनAIUDF के अध्यक्ष बदरुद्दीन के हिदुओं पर दिए बयान के बाद बीजेपी और हिंदू संगठनों ने उनको निशाने पर ले लिया है। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बदरुद्दीन को नसीहत दी है। उन्होंने कहा, ‘सनातन धर्म में सदैव प्रेम की पूजा होती रही है। इसी का प्रतीक है कि कृष्ण की 16,000 प्रेमिका और पत्नियां थीं।हमारे पूर्वज राजा सागर के साठ हजार पुत्र थे। हमें बदरुद्दीन से ज्ञान की जरूरत नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी बदरुद्दीन अजमल के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बदरुद्दीन का बयान हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने वाला है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बदरुद्दीन को सारे देश से माफी मांगनी चाहिए।