
कई हिंदूवादी संगठन आये समर्थन में
श्री कृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के ऐलान का हिंदूवादी संगठनों ने समर्थन किया है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिसंबर को एक बार फिर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए हम तैयार हैं। कोई भी बाधा इस बार हमें हनुमान चालीसा का पाठ करने से शाही मस्जिद पर नहीं रोक सकती। अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से मथुरा चलो का आह्वान और मुस्लिम समुदाय के व्यक्तियों द्वारा काला दिवस के रूप में मनाये जाने और निकाय चुनाव की तैयारियां को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है।
इन पर नहीं होगी 144 धारा लागू
इस दौरान कतिपय व्यक्ति/संगठन, शरारती व समाज विरोधी तत्व जनपद में शांति कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। इस देखते हुए धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान पांच या इससे अधिक व्यक्ति बिना सक्षम मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के एक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। शव यात्रा, बरात एवं ड्यूटी पर तैनात लोक सेवकों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
इनपुट-निर्मल राजपूत