हिमाचल प्रदेश में चिकित्सक काफी समय से लंबित अपनी मांगें राज्य सरकार द्वारा नहीं माने जाने को लेकर मंगलवार को कलम बंद हड़ताल पर चले गए।
चिकित्सक पिछले 32 दिनों से काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। चिकित्सकों ने काम बंद कर दिया, जिससे बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) और इनडोर वार्ड में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
हिमाचल प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य डॉ. कमल अटवाल ने कहा कि चिकित्सक योग्यता और वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति के अलावा गैर-प्रैक्टिस भत्ता (एनपीए) की बहाली और सेवानिवृत्ति के बाद विस्तार दिये जाने को रोकने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के साथ बातचीत के बाद भी हमारी मांगें नहीं मानी गईं और हम कलम बंद हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हैं।’’
उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी।