नई दिल्ली: हाल ही में फ्लाइट के अंदर के अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो और चर्चा में आ गया है। 27 सेकेंड का यह वीडियो विस्तारा फ्लाइट के अंदर का है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स खूब जोर-जोर से किसी दूसरे शख्स पर चिल्लाते हुए नजर आ रहा है। वहीं फ्लाइट में मौजूद अटेंडेंट शख्स को शांत करवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना के वक्त फ्लाइट उड़ रही थी।
वीडियो में चिल्लाता हुआ शख्स एक लड़की का पिता है, जो दूसरे शख्स पर चिल्ला रहा है। एक लड़की के पिता ने दूसरे शख्स पर आरोप लगाया कि उसने उसकी बेटी को गलत तरीके से टच किया है। शख्स पर चिल्लाते हुए वो कह रहा है कि ‘हाउ डेयर यू टच माई डॉटर’। मामला ज्यादा बिगड़ता देख आसपास के लोग भी अपनी-अपनी सीटों से उठ जाते हैं।
क्या है पूरा मामला?
इस बीच विस्तारा के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, ‘यह मामला 25 जून 2023 को मुंबई से देहरादून जा रही विस्तारा की फ्लाइट यूके 852 में दो यात्रियों के बीच हुई बहस से जुड़ा है।’ बयान में आगे कहा गया है कि ‘एक यात्री अपने पीछे की सीट में बैठे एक युवक से परेशान हो गया और उसने युवक की एक्टिविटी पर सवाल उठाए, जिस पर उस युवक के माता-पिता ने आपत्ति जताई। इसके बाद दोनों तरफ से तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। मामला बिगड़ने से पहले ही विस्तारा के केबिन क्रू ने दोनों पक्षों को शांत कर मामला सुलझा दिया। उसके बाद की शेष यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई।’