जनता हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से हटाने के लिए तैयार
अमित शाह ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ये जान ले कि जनता के 1000 आंख और कान होते है, वो सभी कुछ देख और सुन रही होती है। झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार को हटाने के लिए तैयार बैठी है। जब भी चुनाव होगा, हेमंत सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी।
झारखंड के डेमोग्राफी को भी चेंज करने की कोशिश
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि झारखंड में सिर्फ भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा नहीं मिला है, बल्कि डेमोग्राफी भी चेंज करने की कोशिश की गई है। वोट बैंक की खातिर सीएम हेमंत सोरेन के चेहरे पर सिर्फ मुस्कान नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का परचम लहराएगा। विधानसभा की सभी सीटों पर भी बीजेपी का कब्जा होगा। केंद्रीय मंत्री ने साहेबगंज की रेबिका हत्याकांड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने महिला रजिस्ट्री की सुविधा शुरू की, लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजना शुरू की, उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नक्सलवाद से झारखंड को मुक्त किया गया। कई ऑपरेशन चलाकर अनेक नक्सलियों को सरेंडर करवाया गया है।
खाद कारखाने से किसानों को फायदा मिलेगा
विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कहा कि आज का दिन उत्तर प्रदेश के चौरी-चौरा को याद करने का दिन है। देवघर में आज 20 एकड़ में इफको के तरल खाद संयंत्र की आधारशिला रखी गई। इससे प्रकृति का संवर्धन, संरक्षण और किसानों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में टैक्स देने वालों को बड़ी राहत मिली है। अगले एक वर्ष तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा। युवाओं के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी।