हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ दिया है। क्लासेन ने 49 गेंद में अपना शतक पूरा किया है। में कुल 7वां शतक है जबकि सनराइजर्स की तरफ से यह दूसरा शतक है। सनराइजर्स के लिए क्लासेन से पहले हैरी ब्रूक ने भी बेहतरीन शतक जड़ा था। हालांकि सनराइजर्स की टीम इस सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि आरसीबी के गेंदबाजों ने शुरुआती में सफलता हासिल जरूर की लेकिन इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाल लिया। राजीव गांधी स्टेडियम में क्लासेन ने आरसीबी के सभी गेंदबाजों की जमकर ली और शानदार शतकीय पारी खेली।