जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है हालांकि मौसम के इस अचानक बदले मिजाज से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक अनंतनाग ज़िले की बेताब घाटी पहलगाम में ताजा बर्फबारी होने के अलावा दक्षिण कश्मीर के कुलगाम ज़िले और किश्तवाड़ ज़िले के मचैल इलाके में भारी बर्फबारी हुई है। इसके अलावा कई जगहों से भारी बारिश होने के भी समाचार मिले हैं। बताया जा रहा है कि रामबन जिले में भारी बारिश के कारण कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जम्मू से प्राप्त समाचारों के अनुसार, किश्तवाड़ के अलावा डोडा और रामबन के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ है। रामबन के उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण रामबन जिले में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि लेकिन अगर कहीं परीक्षाएं होनी हैं तो वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में रातभर हुई बर्फबारी के कारण विभिन्न हिस्सों में शीत लहर भी चल रही है।इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत में निवेश का नया केंद्र बनता जा रहा है जम्मू-कश्मीरइस मौसम के बीच बर्फीली पहाड़ियों का मजा लेने के लिए देशभर से पर्यटक भी आ रहे हैं। खासकर गुलमर्ग और सोनमर्ग में इस समय पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ है। इन दिनों गुलमर्ग और सोनमर्ग में कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी चल रही है। पर्यटक स्थलों पर हॉर्स राइडिंग कराने वालों, टूरिस्ट गाइडों, कैमरामैनों, मैगी बनाने वालों और लंबे बूट उपलब्ध कराने वालों को अच्छा खासा रोजगार भी मिल रहा है। सोनमर्ग में कई घोड़ा मालिकों ने बताया कि पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों की कमाई में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि घुड़सवारी के दौरान ऑपरेटर्स द्वारा लोगों की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है और पर्यटकों के साथ अनुभवी गाइड्स को ही भेजा जाता है। वहीं पर्यटकों ने भी कहा कि कश्मीर में हर तरह की सुविधा है और यहां घूमने का मजा ही कुछ और है।