LIVE: तलवारें लेकर पहुंचे निहंग, थाने पर कब्जा… खालिस्तानी अमृतपाल पर अमृतसर में भारी बवाल

अमृतसर: पंजाब में खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने भारी बवाल काट दिया है। अमृतपाल के समर्थक भारी तादाद में अमृतसर में इकट्ठा हुए और अजनाला पुलिस खाने पर कब्जा कर लिया। हाथों में हथियार और तलवार लेकर भीड़ यहां जुट गई। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसके विरोध में समर्थकों ने अमृतसर में हंगामा खड़ा कर दिया है। थाने के बाहर बड़ी संख्या में अमृतपाल के समर्थन में निहंग तलवारों के साथ पहुंचे। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई।खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह हाल ही में अपने विवादित बयान के बाद सुर्खियों में है। पंजाबी ऐक्टर और ऐक्टिविस्ट दीप सिद्धू की बरसी पर अमृतपाल ने विवादित बयान दिया था। इस दौरान अमृतपाल ने मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धमकी दी थी। अमृतपाल ने कथित तौर पर इस दौरान कहा कि जो इंदिरा के साथ हुआ वही करेंगे। दीप सिद्धू की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में अमृतपाल ने कहा, ‘पंजाब का बच्चा-बच्चा खालिस्तान की बात करता है। इस धरती के हम हकदार हैं, क्योंकि हमने यहां राज किया है। चाहे अमित शाह हों चाहे मोदी या भगवंत मान, इससे कोई हमें पीछे नहीं हटा सकता है। सारी दुनिया की फौज आकर भी कहे तो हम अपना दावा नहीं छोड़ेंगे।’ दीप सिद्धू की बरसी पर अपने संबोधन में अमृतपाल ने कहा, ‘पुलिस मुझे पकड़ने के लिए छापामारी की झूठी अफवाह फैला रही है। अब हर बच्चा खालिस्तान की बात कर रहा है। जिसे जो भी करना है करे लेकिन हमारा हक हमें लौटा दे।’ अमृतपाल सिंह ने ये भी आरोप लगाया था कि सरकार ने उसके समागम को रोकने का प्रयास किया लेकिन हमने उनका जमकर मुकाबला किया। जहां तक गिरफ्तारी की बात है तो हम जत्थे के साथ गिरफ्तारी देते हैं और अगर जेल जाकर भी हमें धर्म का प्रचार करना पड़ा तो उसके लिए हम तैयार हैं। अमृतपाल ने इस दौरान यह भी कहा था कि दीप सिद्धू ने जरनैल सिंह भिंडरावाले के रास्ते पर चलते हुए भारत की हुकूमत से टक्कर ली थी।