नई दिल्ली: दिल्ली-NCR का मौसम एक बार फिर बदल गया है। सुबह बूंदाबांदी से दिन की शुरुआत हुई और उसके बाद कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। शाम के वक्त बीटिंग रिट्रीट समारोह में विजय चौक पर बारिश के बीच समारोह का आयोजन हुआ। वहीं देर रात कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। पश्चिमी दिल्ली के द्वारका, उत्तम नगर, राजौरी गार्डन इन इलाकों में बारिश हो रही है। रविवार को राजधानी बारिश के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ गई। बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक कमी देखने को मिली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार कल 30 जनवरी भी बादल छाए रहेंगे और दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। 31 जनवरी से बारिश नहीं होगी। अब तक इस पूरे सीजन दिल्ली में सर्दी के दौरान बारिश नहीं देखने को मिली थी। शनिवार तक चार साल में सबसे कम बारिश का आंकड़ा था। राजधानी में सर्दियों की बारिश की रविवार आखिरी उम्मीद थी और मौसम विभाग की ओर से भी यही अनुमान लगाया गया था। बारिश हुई भी लेकिन अब तक इसका सही आंकड़ा सामने नहीं आया है कि कितनी बारिश दर्ज की गई है। नवंबर-दिसंबर बारिश न के बराबर हुई। बीते चार सालों से जनवरी में सामान्य से काफी अधिक बारिश हो रही थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं देखने को मिला। जनवरी में इस साल बारिश तो रविवार से पहले सात दिन हुई लेकिन यह बूंदाबांदी से अधिक नहीं बढ़ पाई। रविवार की बारिश का आंकड़ा आने के बाद यह देखना होगा कि यह आंकड़ा कितना पहुंचता है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार को हल्की से तेज बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 95 फीसदी दर्ज की गई। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में सर्दी का दौर बारिश की वजह से लौटा है लेकिन यह आखिरी दौर है। सुबह और शाम को हवा चलने और रविवार की बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी है। इसका असर तापमान पर भी पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी के बाद ठंड कम होगी हालांकि सुबह और शाम के वक्त ठंड वैसी ही कुछ दिनों तक रहेगी। फरवरी के पहले सप्ताह में कोहरे का भी असर दिल्ली में देखने को मिलेगा।