राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार शाम भारी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया। इस दौरान दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में भी जमकर बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, “आज शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच पूरी दिल्ली में बारिश हुई। सफदरजंग में 06.6 मिमी बारिश हुई। यहां अधिकतम 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और गरज के साथ बारिश हुई। जबकि पालम में अधिकतम 46 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ गरज के साथ 10.4 मिमी बारिश हुई।”Delhi | Heavy rain lashes parts of National Capital(Visuals from Shahjahan Road) pic.twitter.com/3AFKwh4Fwo— ANI (@ANI) March 20, 2023
मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि 20 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 23 मार्च से इस क्षेत्र में बारिश और गरज के साथ बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है।वहीं इससे पहले सोमवार को देश के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई। सोमवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों और बिहार की राजधानी पटना समेत कई इलाकों में काफी देर तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश की कई जगह जलजमाव हो गया और कई शहरों में सड़कों पर जाम लग गया।