भारत की हार से टूटे दिल्लीवालों के दिल, जश्न की तैयारियां भी हुईं ठंडी

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए दिल्ली में रविवार सुबह से ही फैंस का जोश हाई रहा। किसी ने दोस्तों के साथ हाउस पार्टी की तैयारी की तो किसी ने होटल, पब-बार और रेस्टोरेंट में अपनी जगह बुक कर ली। लेकिन भारत की हार के बाद जश्न की तैयारियों को जरूर झटका लगा। ग्लेन मैक्सवेल के विजयी रन के साथ ही लोगों का जोश ठंडा पड़ गया। कई बाजारों में प्रोजेक्टर के जरिए बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के इंतजाम किए गए थे। फेस पेंटिंग, भारतीय टीम की जर्सी पहने और कोहली वाली हेयरकट कराके फैंस अपने-अपने अंदाज में टीम इंडिया को दिनभर सपोर्ट करते नजर आए।फाइनल के लिए ये थी तैयारी फाइनल मुकाबले के लिए दिल्लीवालों ने बड़ी तैयारियां कीं। सभी बड़े बाजार, होटल, रेस्टोरेंट, पब, सोसायटियों समेत दूसरी जगहों पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया गया। कई सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में भी लाइव मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। छठ पूजा के आयोजन स्थल और इंटरनैशनल ट्रैड फेयर भी इससे अछूता नहीं रह सका। प्रगति मैदान में फूड कोर्ट के पास बड़ी स्क्रीन लगाई गई। मैच शुरू होते ही रोहित शर्मा की जोरदार शुरुआत ने लोगों के जोश को दोगुना कर दिया। आलम यह रहा कि लोग खाने-पीने के इंतजाम के साथ मैच के दौरान टीवी स्क्रीन से चिपके नजर आए।अहमदाबाद के स्टेडियम का शोर दिल्ली के बाज़ारों में गूंजादिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में अहमदाबाद में लग रहे चौके-छक्कों का शोर जमकर गूंजा। रोहित की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख लाजपत नगर मार्केट के ग्राहक कुछ देर के लिए ठहर गए और मार्केट में लगी बड़ी स्क्रीन पर मैच देखकर खूब तालियां बजाईं। क्रिकेट प्रेमियों ने लाजपत नगर सेंट्रल मार्कट के पार्क में फाइनल मैच देखने के लिए खास इंतजाम किए थे, जहां लोगों के बैठने से लेकर छोले कुलचे और चाय का बंदोबस्त किया गया था। व्यापारी नेता श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि सुबह से ही मैच देखने के लिए लोगों में एक्साइटमेंट दिखाई दे रही थी। खान मार्केट में भी व्यापारियों की ओर से लाइव मैच के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई थी, जहां लोगों ने दोपहर से ही स्क्रीन के सामने बैठ कर मैच का लुत्फ उठाया।होटल-रेस्टोरेंट में दिनभर चला दुआओं का दौरमैच के दौरान जब भारत के विकेट गिरने लगे तो तालियों और जीत के नारों से गूंज रहे होटल, रेस्टोरेंट और बार में मायूसी छा गई। हर कोई खाना-पीना छोड़ अपनी टीम की जीत की दुआ करने में जुट गया। हालांकि, सेकंड इनिंग शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया के कुछ विकेट जल्दी गिरने पर फिर से क्रिकेट लवर्स में जोश भर गया। वहीं, सड़क पर ढोल और नगाड़े पर लोग थिरकते नजर आए।सरोजिनी नगर मार्केट में बड़ी स्क्रीन पर मैच नहीं देख सके कारोबारीफाइनल मैच का जश्न मनाने के लिए रविवार सुबह से मार्केट के व्यापारियों में गजब का उत्साह नजर रहा था। ढोल-नगाड़े के साथ मार्केट के अंदर बड़ी स्क्रीन लगाने की कवायद शुरू हो रही थी कि अचानक पहुंची पुलिस ने एलईडी स्क्रीन लगाने से मना कर दिया। व्यापारी नेता अशोक रंधावा ने कहा कि पुलिस ने पहले अनुमति दी थी, लेकिन बाद में मना कर दिया, जिससे साथ बैठ कर फाइनल मैच व्यापारी नहीं देख सके। हालांकि क्रिकेट के शौकीन अपने-अपने मोबाइल पर मैच देख टीम इंडिया की जीत की दुआ करते रहे।