बच्चों की देखरेख के नाम पर वो करता था रेप! ऑस्ट्रेलिया के 3 शहरों में 1623 बच्चों का यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार

वो अनाथ और बेसहारा बच्चों की मदद की बात करता था, वो सालों से उन मासूम बच्चों की देखरेख का दावा करता जिनके माता-पिता नहीं थे। छोटे-छोटे बच्चे जिन्हें प्यार दुलार जरूरती वो उनका साथ देने वाला शख्स बना हुआ, लेकिन उसकी हकीकत इतनी खतरनाक थी कि जब सामने आई तो दिल दहल गया। उन मासूम बच्चों का दर्द, उनके वो तड़पते चेहरे याद आ गए जो इस शख्स की वजह से उन्हें मिले होंगे।मासूम बच्चों का यौन शोषण करने वाला दरिंदाआस्ट्रेलिया में एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया गया है जो सालों से बच्चों के साथ यौन शोषण कर रहा था। एक दो नहीं 1623 बच्चों को इस हैवान ने अपना निशाना बनाया था। 246 बार इसने रेप की घटना को अंजाम दिया है जिनमें से 91 रेप 10 साल से कम उम्र बच्चियों के किए गए हैं। ये वो बच्चे थे जो इसे अपने माता-पिता की जगह प्यार कर रहे थे। वो छोटे-छोटे जो इसपर सबसे ज्यादा विश्वास करते थे, ये उन्हीं को इतनी शारीरिक और मानसिक पीड़ा दे रहा था। बच्चों की देखभाल के नाम पर कर रहा था रेप खबरों के मुताबिक ये शख्स चाइल्ड केयर डिपार्टमेंट में अधिकारी था और पिछले पन्द्रह साल से ऐसे ही बच्चों की देखभाल के नाम पर उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। ये बच्चों की पोर्न क्लिप भी बनाता था। साल 2007 से इसने अपना ये गंदा खेल शुरू कर दिया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के 3 अलग-अलग शहरों के 12इसकी पोस्टिंग हुई और ये जिन भी चाइल्ड केयर सेंटर्स में गया वहां बच्चों के साथ रेप और यौन शोषण करता रहा। जिन बच्चों का इसने यौन शोषण किया उनमें से कई अब बड़े हो चुके हैं। 613 चाइल्ड पोर्न वीडियो हुए हैं बरामद इस शख्स की उम्र अब 45 साल है। इसने ज्यादातर 7से 10 साल के बच्चों को अपना निशाना बनाया। रेप करने के बाद ये बच्चियों के पोर्न वीडियो तैयार करता था और उन्हें इंटरनेट पर डालता था। इसके पास पुलिस को इलेक्ट्रिक उपकरण मिला है जिसमें इसकी अय्याशियों के सारे सबूत दर्ज हैं। 4000 से ज्यादा अश्लील फोटोग्राफ 613 चाइल्ड पोर्न वीडियो इसके पास से मिले हैं। सालों से बच्चों की जिंदगी के साथ कर रहा था खिलवाड़ ये चाइल्ड केयर ऑफिसर था इसलिए इसके ऊपर कभी किसी को शक भी नहीं हुआ। बच्चे डर के मारे कभी कुछ किसी को नहीं बता पाए और सालों तक ये इसी बात का फायदा उठाता रहा। हालांकि साल 2014 में कुछ बच्चों के पोर्न वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए थे जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी, लेकिन ये सब कुछ इतनी चालाकी से कर रहा था कि पुलिस इस तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद भी इसने अपना के खतरनाक खेल जारी रखा। 10 अगस्त को होगी इस आरोपी की पेशी साल 2022 एक बार फिर पुलिस को कुछ सबूत मिले। इसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला जिसमें फोटो और पोर्न वीडियो थे। पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया, लेकिन सबूत इतने पुख्ता नहीं थे कि इसे कोर्ट में पेश किया जा सके। तब से इस मामले में छानबीन चल रही थी और अब पुलिस ने इस केस का खुलासा किया है। 10 अगस्त को इस आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी पहचान नहीं बताई है।