वो शेर का बेटा है, चोर कभी शेर नहीं बन सकते… उद्वव ठाकरे से क्या बात हुई? केजरीवाल ने बताया साफ-साफ

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बातचीत की। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे से आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलें तेज हो गई है। ऐसी कयास लगाई जा रही है कि बीएमसी चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए उद्धव ठाकरे को केजरीवाल के सहारे से हिम्मत मिलेगी। मगर केजरीवाल ने खुद सारी अटकलों को विराम दे दिया है। एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश में बस एक ही पार्टी हर वक्त चुनाव के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा मैंने उद्धव जी के साथ चुनाव को लेकर कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच किसानों के हालात, देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई और हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बारे में चर्चा की। केजरीवाल ने कहा कि मैंने उद्धव जी के कहा है कि हम सब को मिलकर एक-दूसरे से सीखना चाहिए। ‘चोर कभी शेर नहीं बन सकता’केजरीवाल से जब पूछा गया कि वह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की स्थिति को किस तरह देखते हैं। इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि उद्धव ठाकरे के पिता शेर थे, शेर के बेटे का सिंबल, झंड़ा और सारा सामान चोरी कर लिया गया है। लेकिन शेर तो शेर ही रहता है। चोर तो चोर ही रहेगा शेर थोड़ा बन जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि ‘मेरी कभी इच्छा नहीं है कि मैं ये भी स्टेट जीतूं और वो भी स्टेट जीतूं…मैं देश को नंबर वन देखना चाहता हूं। मैंने भगवान से एक चीज मांगी है जब तक मुझे मौत ना आए जब तक मैं भारत को नंबर वन देश ना देख लूं।’ केजरीवाल से जब 2024 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना नाम लिए पीएम मोदी को निशाना बनाने वाली राजनीतिक पार्टियों की रणनीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, जब जनता पूछती है कि हम आपको वोट क्यों दें, तो दो जवाब होते हैं। एक जवाब होता है कि हम मोदी को हराना चाहते हैं, इसलिए हमें वोट दो। उन्होंने सवाल किया, क्या जनता आपको वोट देगी? केजरीवाल ने बताया 2024 चुनाव का प्लानकेजरीवाल ने अगले लोकसभा चुनाव को लेकर अपना प्लान बताते हुए कहा कि 2024 में जनता हमसे सवाल करेगी तो हमें उन्हें एक एजेंडा देना है कि हम देश को इस तरह से तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे. जनता को महंगाई से छुटकारा दिलाना, देश को नंबर 1 बनाने का एजेंडा देना होगा। केजरीवाल ने बताया कि वह इस एजेंडे पर काम कर रहे हैं। इस एजेंडे में विपक्ष के शामिल होने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि केवल विपक्ष ही नहीं देश की जनता के साथ मिलकर एजेंडा बनाना है।