Indian Super League: खयाति की हैट्रिक से चेन्नइयिन एफसी ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा

गुवाहाटी। नीदरलैंड के विंगर अब्देनासेर एल खयाति की हैट्रिक की बदौलत चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में मेजबान नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 7-3 से रौंदा।
चेन्नई की टीम के लिए खयाति (11वें, 40वें और 48वें), क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लीस्कोविक (45वें और 57वें), जर्मन अटैकिंग मिडफील्डर जूलियस डुकर (68वें) और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के डिफेंडर जो जोहरलियाना (79वें मिनट में आत्मघाती गोल) ने गोल दागे।इसे भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 में मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने 7वीं बार तक किया सेमीफाइनल तक का सफर, England के विजय रथ को 1-2 से रोका
खयाति ने हैट्रिक जमाने और दो गोल में सहायता प्रदान कर आईएसएल का नया रिकॉर्ड कायम किया।
इस बड़ी जीत के बाद भी टीम तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है। चेन्नइयिन एफसी के नौ मैचों में चार जीत, एक ड्रा और चार हार से 13 अंक हो गए हैं।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की यह नौ मैचों में नौवीं हार है।