हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा, अब BJP अपने दम पर बनाएगी सरकार

चंडीगढ़: हरियाणा के सबसे बड़े सियासी उलटफेर में सीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। आधे घंटे बाद विधायक दल बैठक होने वाली है, जिनमें विधायक दल के नए नेता का चुनाव किया जाएगा। सीएम की रेस में नायाब सिंह सैनी और अनिल विज टॉप पर हैं। इस बीचे जेजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, जिससे तीन विधायकों के गायब होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, नायब सिंह सैनी सीएम बन सकते हैं। आज ही नई सीएम शपथ ले सकते हैं।