Happy Birthday Roger Federer: 42 साल के हुए टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर, 20 ग्रैंड स्लैम किए अपने नाम

टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) आज अपना 42वां जन्मदिन (Roger Federer Birthday) मना रहे हैं। फेडरर 1998 में एक पेशेवर टेनिस (Tennis) खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने खेल के इतिहास में कुछ सबसे यादगार जीत हासिल की औऱ कई खिताब भी अपने नाम किए। खेल के उच्चतम स्तर पर उनका 24 साल का कार्यकाल उनकी निरंतरता को दर्शाता है। इसके अलावा फेडरर ने अपने करियर में कई बार एटीपी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया। पांच मौकों पर तो वो साल के आखिर में टॉप पर रहने वाले खिलाड़ी रहे। कुल मिलाकर, उन्होंने अपने करियर के 310 हफ्ते नंबर एक रैंक पर रहने वाले खिलाड़ी के रूप में बिताए।फेडरर ने एकल प्रतियोगिता में कुल 103 एटीपी टूर-स्तरीय चैंपियनशिप खिताब जीते हैं, जो ओपन युग में अमेरिका के जिमी कॉनर्स के बाद दूसरा सबसे बड़ा खिताब है। रोजर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब ऑस्ट्रेलियाई, फ्रेंच, यूएस ओपन टूर्नामेंट और विंबलडन में जीते हैं। जो सभी खिलाड़ियों में तीसरा सबसे बड़ा है। वहीं राफेल नडाल (22 खिताब) और नोवाक जोकोविच (23 खिताब) उनसे ऊपर हैं। उन्होंने 2004, 2006, 2007, 2020, 2017 और 2018 में छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन हासिल किया है। इसके अलावा उन्होंने 2009 में एक फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम भी किया है। फेडरर ने लंदन के लॉन पर आठ विंबलडन खिताब भी जीते। 2003-07 और फिर 2009, 2012 और 2017 में उन्होंने खिताब अपने नाम किया है। उनके पास खेल के इतिहास में सबसे ज्यादा विंबलडन एकल खिताब हैं और इस तरह से वो इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पोस्टर बॉय बन गए हैं। स्विस खिलाड़ी ने साल 2004-08 तक लगातार पांच यूएस ओपन खिताब भी जीते हैं। जिससे वो यूएसए के बिल टाइडेन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा यूएस खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने। इस दौरान उनके पास सात खिताब हैं। फेडररा ने 2003, 2004, 2006, 2007,2010 और 2011 में 6 एटीपी फाइनल एकल खिताब जीते हैं। वो सीजन फाइनल में सबसे ज्यादा एकल खिताब जीतने के मामले में नोवाक जोकोविच के साथ बराबरी पर हैं। फेडरर ने दो ओलंपिक पदक भी अपने नाम किए हैं। जिसमें 2008 बीजिंग ओलंपिक में पुरुष युगल स्पर्धा में एक गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। उन्होंने फाइनल में स्टेन वावरिंका के साथ स्वीडन के साइमन एस्पेलिन और थॉमस जोहानसन को हराया था। इसके बाद लंदन में 2012 ओलंपिक में एकल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता, वहां वो एंडी मरे से हार गए थे। गौरतलब है कि, 15 सितंबर 2022 के दिन टेनिस जगत पर दो दशक तक राज करने के बाद रोजर ने अपने संन्यास की घोषणा की। वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस साल लेबर कप के बाद खेल को अलविदा करने का फैसला किया है।