गृह मंत्रालय ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा

रामनवमी के दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए हिंसा की खबरों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय अब हनुमान जयंती को लेकर सतर्क हो गया है। गृह मंत्रालय की ओर से इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी किया जा चुका है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही साथ गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।  इसे भी पढ़ें: रामनवमी जुलूस में रिवॉल्वर लहराते सुमित की तस्वीर हुई थी वायरल, मां बोली- TMC का झंडा लगाया करता था, बीजेपी ने किया पलटवारकेंद्रीय गृह मंत्रालय की सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह पिछले सप्ताह रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर आई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पिछले साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर एक “शोभा यात्रा” के दौरान इलाके में दो समुदायों के बीच झड़पें हुई थीं। पुलिस ने कहा कि हनुमान जयंती से पहले जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: ‘कश्मीर में जो पत्थरबाज थे, वो अब बंगाल में आ गए’, लॉकेट चटर्जी वे पूछा- क्या तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं ममताकलकत्ता उच्च न्यायालय ने हनुमान जयंती के जुलूसों के लिए पश्चिम बंगाल के सभी इलाकों में, जहां जरूरत हो, केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने आगे आदेश दिया कि जिन इलाकों में धारा 144 लगाई गई है वहां हनुमान जयंती का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष शिबपुर और रिशरा में हाल की हिंसा पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।