Haldwani Violence: हिंसा के बाद आज हटाया जाएगा कर्फ्यू, 48 घंटे के बाद ऐसे हैं इलाके में हालात

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध बनाए गए मदरसा को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी, जिस दौरान हिंसा तेजी से भड़क उठी थी। इस घटना में छह दंगाइयों की मौत हो गई है। वहीं हिंसा में कई 100 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। वहीं घटना के बाद हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था। पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू दो दिनों तक लगा रहा। वहीं शनिवार 10 फरवरी की सुबह हल्द्वानी शहर से कर्फ्यू हटाए जाने की सूचना है। इस संबंध में नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने जानकारी दी है।