ग्वालियरः कलेक्टर-एपी ने मतदान सामग्री वितरण व मतगणना के संबंध में किया निरीक्षण

गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान दलों को मेडीकल किट एवं ओआरएस के पैकेट दिए जाएंगे
Gwalior, 15 मार्च . Lok Sabha निर्वाचन के लिये जिले में एमएलबी कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण होगा. साथ ही यहीं पर ईवीएम के स्ट्राँग रूम बनाए जायेंगे और मतगणना भी होगी. Collector रुचिका चौहान ने Police अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ Friday को एमएलबी कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Collector रुचिका चौहान ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान दलों को मेडीकल किट एवं ओआरएस के पैकेट भी अनिवार्यत: उपलब्ध कराए जाएँ. मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि ईवीएम के मतगणना कक्ष एवं डाक मत पत्रों की गणना कक्ष नजदीक होना चाहिए, जिससे रिटर्निंग अधिकारी, प्रेक्षकगण तथा प्रत्याशी व उसके निर्वाचन अभिकर्ता सम्पूर्ण मतगणना पर नजर रख सकें.
Collector रुचिका चौहान ने निरीक्षण के दौरान कहा है कि स्ट्राँग रूम से मतगणना कक्ष तक ईवीएम ले जाने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार सुरक्षित कोरीडोर तैयार करने और इस काम के लिये तैनात किए जा रहे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाए.
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार, एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.