Gwaliar Handicaped Man: हादसे में गवाई हाथ-पैर और आंखें, अब सपनों की उड़ान से मिसाल बने बृजेश

Gwaliar Handicaped Man: कहते हैं कि हौसले हो तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. इसकी परफेक्ट उदाहरण हैं ग्वालियर के रहने वाले ब्रजेश को दिव्यांगता हरा नहीं पाई. 11 साल की उम्र में ब्रजेश के साथ एक हादसा हुआ और इस हादसे में उनके दोनों हाथ और एक आंख चली गई. ये सदमा बड़ा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और पूरी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को पाने में जुट गए. फिलहाल ग्वालियर के रहने वाले ब्रजेश मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और इसके साथ ही वो दूसरे बच्चों को भी ट्यूशन पढ़ा रहे हैं देखिए इस नौजवान के संघर्षों और सपनों की कहानी.