गुरुग्राम मैराथन को CM खट्टर और शिखर धवन ने दिखाई हरी झंडी, 40 हजार लोगों ने लिया हिस्सा, जानें प्राइज मनी

गुरुग्राम: खेलों के साथ एक्टिव लाइफ स्टाइल के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को गुरुग्रामवासियों के साथ दूसरे शहरों के लोग दौड़ लगा रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम मैराथन 2024 की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और क्रिकेटर ने रविवार को ‘गुरुग्राम मैराथन 2024’ को हरी झंडी दिखाई। लेजरवैली से शुरू हुई गुरुग्राम मैराथन-2024 के लिए साइबर सिटी पूरे उत्साह में है। इस मैराथन के लिए अलग-अलग कैटेगरी में 40 हजार लोगों रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें सबसे अधिक 30 हजार लेागों ने पांच किलोमीटर की फन रन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। मैराथन में सबसे यंग रनर्स व ओल्ड रनर्स को भी पुरस्कार दिया जाएगा। सुबह 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं और यह करीब 10 बजे तक चलेंगे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मैराथन स्थल पर मेडिकल एरिया बनाया गया है। मेडिकल एरिया में फिजियोथेरेपी के लिए जो एक्सपर्ट से रहेंगे। अगर किसी रनर को कोई स्ट्रेचिंग की आवश्यकता है तो वह यहां करा सकेगा। इसके अलावा हर दो किलोमीटर की दूरी पर मेडिकल स्टेशन बनाए गए है। जहां पर लोगोंको मेडिकल सहायता मिल सकेगी। लोग अपने ब्लड प्रेशर आदि की भी जांच करा सकेंगे।हर रनर को मिलेगा रिफ्रेशमेंटउपायुक्त ने बताया कि जो भी रनर्स हैं उनके लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जगह जगह काउंटर लगाए गए है। रिफ्रेशमेंट में एनर्जी ड्रिंक व अन्य खाने पीने का सामान होगा। रेस के पूरा होने के बाद यह रनर्स को मिलेगा। साथ ही सर्टिफिकेट और मेडल भी रनर्स को दिया जाएगा। बिब वितरण कार्य पूरा कर लिया गया है और जो लोग ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके, उनके लिए स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन काउंटरखोला गया है।मैराथन रजिस्ट्रेशनफुल मैराथन 500हाफ मैराथन 3000टाइम्ड रन 6000फन रन 30000यह है मैराथनमैराथन किलोमीटरफुल मैराथन 42.2हाफ मैराथन 21.1टाइम्ड रन 10फन रन 5मैराथन जीतने पर महिला व पुरुष दोनों को मिलेंगे नकद पुरस्कारफुल मैराथनस्थानइनाम राशिफर्स्ट1.5 लाख रुपयेसेकंड1 लाख रुपयेथर्ड75 हजार रुपयेमास्टर50 हजार रुपयेहाफ मैराथनस्थानइनाम राशिफर्स्ट 1 लाख रुपयेसेकंड 75 हजार रुपयेथर्ड 50 हजार रुपयेमास्टर 40 हजार रुपयेटाइम्ड रन 10 किमीस्थान इनाम राशिफर्स्ट50 हजार रुपयेसेकंड30 हजार रुपयेथर्ड20 हजार रुपये