गुरुग्राम: (केएमपी) पर बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक कार ने टोल प्लाजा पर काम कर रहे दो कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इससे उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात में हुई। हादसे के बाद कार चालक घटनास्थल पर रुका लेकिन, जब उसने देखा कि दो लोगों को गंभीर चोटें आई है तो वह फरार हो गया।केएमपी एक्सप्रेसवे पर गश्ती दल के सदस्य दीपक ने शिकायत में कहा कि शनिवार की रात जयकिशन साहनी (21) और सोनबीर उर्फ मोनू फर्रुखनगर एमपी टोल के पास खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। रात के लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। दीपक ने कहा कि कार चालक घटनास्थल पर रुका लेकिन, जब उसने देखा कि दो लोगों को गंभीर चोटें आई है तो वह फरार हो गया।पुलिस ने दर्ज किया केस उसने शिकायत में बताया कि मैंने गाड़ी का नंबर लिखा और घटनास्थल पर पहुंचा। जहां, मैंने दोनों व्यक्तियों को मृत पाया। पुलिस ने बताया कि फर्रुखनगर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कर शवों परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।